21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ जून से जूनियर डिवीजन अंडर 15 ब्यॉज फुटबॉल लीग

नौ जून से जूनियर डिवीजन अंडर 15 ब्यॉज फुटबॉल लीग

मुजफ्फरपुर. जिले में पहली बार जूनियर डिवीजन (अंडर 15) ब्वॉयज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट नौ जून से खेला जायेगा. यह निर्णय रविवार को गोशाला रोड महथा कोठी में आयोजित मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन की बैठक में लिया गया.

अध्यक्ष अश्विनी खत्री ने बताया कि बीते वर्ष जिला फुटबॉल लीग टूर्नामेंट, मोइनुल हक बिहार अंतर जिला फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया. इसके बाद चतुर्भुज राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट, ललित विजय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट, शहीद रणधीर वर्मा व स्वर्गीय कमल किशोर प्रसाद फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन हुआ. जिससे जिले में फुटबॉल खेल के प्रति बेहतर माहौल बना और काफी संख्या में छोटे उम्र के बच्चों में फुटबॉल खेलने के प्रति ललक जगी.

उनके उत्साह को देखते हुए जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया. क्योंकि राज्य व देश स्तर पर भी बच्चों के लिए अंडर-14, अंडर-15, अंडर-17 आदि का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन मुजफ्फरपुर में मात्र सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग टूर्नामेंट चलता था. ऐसे में छोटे बच्चों को हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल पाता था. जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग टूर्नामेंट कप मुजफ्फरपुर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव स्वर्गीय मुहम्मद शोएब उर्फ लालभाई के नाम से खेला और जाना जाएगा. इसमें वैसे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 01-01-2010 से 31-12-2014 के बीच हुआ होगा. इसके सफल संचालन को लेकर पूर्व खिलाड़ी मु सलाउद्दीन को संयोजक व सुरेश महतो को सह संयोजक मनोनीत किया है. टूर्नामेंट स्थानीय शहीद खुद्दीराम बोस फुटबॉल मैदान में आयोजित होगा. एसोसिएशन ने जिला के सभी स्कूलों के निदेशक/प्राचार्य से अनुरोध है कि अगर उनके स्कूल में इस उम्र/श्रेणी के बच्चों की फुटबॉल टीम है और वे फुटबॉल टूर्नामेंट खेलने के इच्छुक हैं तो सहर्ष अपनी टीम को इस लीग टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें.

वहीं सत्र 2024-2025 के लिए सीनियर डिवीजन फुटबाल लीग टूर्नामेंट करने का भी निर्णय लिया गया. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 25 मई से शुरू होगा, अंतिम तिथि 20 जून होगी. जूनियर डिवीजन फुटबॉल अंडर 15 लीग टूर्नामेंट के समाप्ति बाद सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग टूर्नामेंट प्रारंभ किया जाएगा. बैठक में संघ के कार्यकारी सचिव सुनील कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुमार उर्फ चंदू, चंदन कुमार , समीमूल हक, मुहम्मद सलाउद्दीन,असगर हुसैन, सुरेश महतो, शैलेंद्र कुमार व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें