मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मीनापुर के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) लोकसभा चुनाव में दो-दो जिम्मेदारियां मिलने से परेशान हैं. उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. साथ ही एक जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि पहले से उन्हें सेक्टर पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है और वे कार्य भी कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें फ्लाइंग स्क्वायड टीम का जिम्मा भी दे दिया गया है. उन्होंने दोनों कार्य को करने में असमर्थता जतायी है. उन्होंने बताया कि पहले भी इसे लेकर अनुरोध किया गया था. दोनों कार्य एक साथ करना असंभव है. इससे काम प्रभावित होगा. इसलिए किसी एक जिम्मेदारी से उन्होंने खुद को मुक्त करने की मांग की है, ताकि बेहतर तरीके से किये गये कार्यों का निष्पादन कर सकें. बताया कि मीनापुर विधानसभा में सेक्टर संख्या-20 में उन्हें बतौर सेक्टर पदाधिकारी तैनात किया गया है. वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी कर रहे हैं. इसी बीच दूसरी जिम्मेदारी सौंपने की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई है. दोनों जिम्मेदारियों एक साथ निभाने में असमर्थता जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है