बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर की बहन ने रचा इतिहास, BPSC में हासिल किया 21वां स्थान

BPSC 69th Result: बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर के घर इन दिनों खुशियों की लहर दौड़ रही है. दो दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे दीपक ठाकुर के घर अब बहन ज्योति ठाकुर की बड़ी सफलता ने खुशी को दोगुना कर दिया है.

By Anshuman Parashar | November 26, 2024 11:58 PM

BPSC 69th Result: बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर के घर इन दिनों खुशियों की लहर दौड़ रही है. दो दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे दीपक ठाकुर के घर अब बहन ज्योति ठाकुर की बड़ी सफलता ने खुशी को दोगुना कर दिया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 69वीं परीक्षा में ज्योति ने 21वां स्थान हासिल कर वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी का गौरव प्राप्त किया है.

BPRO के पद पर कार्यरत थीं

बोचहां प्रखंड के आथर गांव की निवासी ज्योति पहले भी BPSC के माध्यम से चयनित होकर बीपीआरओ के पद पर कार्यरत थीं. इस बार उन्होंने अपनी मेहनत और दृढ़ता से खुद को और ऊंचाई पर पहुंचाया. ज्योति ने बताया कि वह पिछली सफलता के बाद भी नियमित रूप से अभ्यास करती रहीं, जिसका नतीजा आज उनकी नई उपलब्धि के रूप में सामने आया.

BPSC की 68वीं परीक्षा में 143वां स्थान था

इस सफलता पर दीपक ठाकुर, उनके पिता पंकज ठाकुर और मां मीरा देवी बेहद खुश हैं. पूरे परिवार में जश्न का माहौल है. बता दें कि BPSC की 68वीं परीक्षा में ज्योति को 143वां स्थान मिला था, लेकिन उनकी मेहनत ने इस बार उन्हें और बड़ी सफलता दिलाई.

ये भी पढ़े: मोतिहारी में बाइक सवारों ने CSP संचालक को मारी गोली, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

दीपक ठाकुर की शादी और बहन की इस कामयाबी ने उनके घर को खुशियों से भर दिया है. अब उनके गांव और परिवार में दोनों मौकों का उल्लास मनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version