BPSC 70th CCE परीक्षा के दौरान मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को आधार कार्ड में गड़बड़ी होने के कारण एक संदिग्ध परीक्षार्थी को सदर पुलिस ने हिरासत में लिया. आरोपी की पहचान अरविंद कुमार के रूप में की गई है, जो अरवल जिले के तेलपा थाना क्षेत्र का निवासी है. वह गोबरसही स्थित एमपीएस साइंस कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचा था.
परीक्षा केंद्र में जब उसके बायोमेट्रिक मिलान और आधार कार्ड की जांच की गई, तो उसमें पिता का नाम गलत पाया गया. इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य ने मामले की सूचना बीपीएससी आयोग को दी, जिसके निर्देश पर उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि आधार कार्ड में गलती थी या इसमें कोई फर्जीवाड़ा हुआ था.
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि आरोपी के पास कोई अवैध डिवाइस नहीं मिला है और सॉल्वर गैंग से जुड़े होने की संभावना पर भी पूछताछ की गई है, हालांकि आरोपी ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी है. पुलिस अब आरोपी के स्थानीय थाने से और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में लूट की अजीब वारदात, बदमाशों ने थूक फेंककर महिला से छीने ढाई लाख रुपये, पुलिस जांच में जुटी
BPSC परीक्षा के लिए कुल 42 केंद्र जिलें में बने थे
सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया गया है और उनके आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बीपीएससी परीक्षा के लिए जिले में 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. एमपीएस साइंस कॉलेज के प्राचार्य नलिनी विलोचन ने बताया कि आरोपी के आधार कार्ड और बायोमेट्रिक मिलान में गड़बड़ी पाए जाने पर इसकी सूचना बीपीएससी आयोग को दी गई, और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.