-दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित है परीक्षा
मुजफ्फरपुर.
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को 42 केंद्रों पर होगी. परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जारी गाइड लाइन के तहत परीक्षा 12:00 से 2:00 बजे तक होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरु से एक घंटा पहले सुबह 11:00 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा. अभ्यर्थियों को सुबह 9.30 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी.जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने वैसे परीक्षा केंद्र जहां वीक्षक की कमी है, उन केंद्रों पर वीक्षकों की तैनाती कर दी है. प्रत्येक केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच होगी. इसके अलावा परीक्षा कक्ष में जांच होगी. ताकि किसी भी तरह के चीट पुर्जा अंदर नहीं जा सके. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन नहीं होना चाहिए. केंद्राधीक्षक से लेकर वीक्षक भी मोबाइल फोन नहीं रखेंगे. केंद्राधीक्षक के पास की पैड वाले मोबाइल फोन होगा. इसके अलावा किसी के पास मोबाइल नहीं रहेगा. परीक्षा के लिए प्रश्न पुस्तिका तीन सेट में दिया गया है. प्रत्येक सेट की चार श्रृंखला है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग के आदेश का अनुपालन अनिवार्य रूप से करना है. कदाचार में लिप्त होने व इलेक्ट्रानिक सामग्री के साथ पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को आगामी पांच वर्षों तथा परीक्षा संबंधित भ्रामक, सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए बीपीएससी की परीक्षाओं से वंचित किए जाएंगे. आयोग ने अभ्यर्थियों को कहा कि परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की भ्रामक व सनसनीखेज अफवाह पर ध्यान नहीं दें. परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों पर कड़ी निगरानी रहेगी. वहीं केंद्र पर जैमर और सीसीटीवी लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है