BPSC Teacher: बिहार के मुजफ्फरपुर में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. स्कूल जा रहे प्रिंसिपल और शिक्षिका के ऊपर अचानक पेड़ का डाल टूट कर गिर गया. जिस कारण महिला शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं प्रधानाध्यापक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. नाजुक स्थिति में उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई है. यह मामला जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. घटना का लाइव CCTV फूटेज भी आया है.
उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी शिक्षिका
मृत शिक्षिका की पहचान विशाखा के रूप में की गई है. जो उत्तरप्रदेश की रहने वाली हैं. वे अपने स्कूल के प्रिंसिपल फूलबाबू राय के साथ स्कूल जा रही थी. दोनो मीनापुर प्रखंड के तालीमपुर मध्य विद्यालय में पोस्टेड थे. स्कूल जाने के क्रम में जैसे ही दोनों बाइक से गंगा सागर पुल के समीप देवी स्थान के पास पहुंचे, की अचानक पेड़ का डाल टूट कर उनके ऊपर गिर गया. दोनो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वही बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसा के बाद दोनो दर्द से चीखने चिल्लाने लगे. जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगो कि भीड़ लग गई.
Also Read: भाजपा अध्यक्ष ने राजद सुप्रीमो को बताया ‘फादर ऑफ क्राइम’, मांगा ये पुरस्कार…
दो साल पहले हुई थी पोस्टिंग
उसके बाद दोनो को अस्पताल ले जाने की कवायद शुरू की गई. इसी बीच महिला शिक्षिका विशाखा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वही प्रिंसिपल फूलबाबू राय दर्द से कराहते रहे. मामले की जानकारी मीनापुर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बता दें कि दो वर्ष पूर्व ही विशाखा की इस विद्यालय में पोस्टिंग हुई थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें