बीपीएससी शिक्षक ने यूपीएससी में पायी सफलता
बीपीएससी शिक्षक ने यूपीएससी में पायी सफलता
फोटो मीनापुर. तुरकी हलवाई टोला के महेंद्र साह के पुत्र महेश कुमार ने यूपीएससी में मीनापुर का परचम लहराया है. उन्हें यूपीएससी में 1016 रैंक प्राप्त हुआ है. महेश का जीवन संघर्षों से भरा हुआ है. वे 2013 से 2018 तक नियोजित शिक्षक थे. 2018 से 2023 तक शेखपुरा में पेशकार थे. उसके बाद 2023 से अभी तक मधुबन हाईस्कूल में बीपीएससी शिक्षक थे. महेश चार भाई व तीन बहन हैं. मां दुनिया छोड़ चुकी है. पिता वृद्ध हो चुके हैं. महेश यूपीएससी के लिए चार घंटा अतिरिक्त मेहनत करते थे. महेश ने सफलता का श्रेय माता पिता के अलावा साथियों को दिया है. सफलता पर मुखिया बबीता देवी, सरपंच सुनिता देवी, लालबाबू प्रसाद, नसीर खान, विनोद कुमार व नन्दकिशोर चौधरी ने बधाई दी है.