13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC TRE 3 Exam : मुजफ्फरपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी पकड़ा गया स्कॉलर 

BPSC TRE 3 Exam: बिहार में BPSC द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा चल रही है, वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है.

BPSC TRE 3 Exam: बिहार में BPSC द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा चल रही है, वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है. लेकिन इतने सख़्ती के बाद  परीक्षा के दूसरे दिन भी मुजफ्फरपुर के नीतिश्वर महाविद्यालय में एक और फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है, जो दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था.

दूसरे अभ्यर्थी के जगह दे रहा था परीक्षा

पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी राजीव कुमार जो अभिषेक कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था , फर्जी अभ्यर्थी रोहतास के राजापुर का रहने वाला है. बायोमेट्रिक जांच के दौरान फर्जी अभ्यर्थी की पहचान हुई है. जिसके बाद स्थानीय थाना मिठनपुरा को इसकी सूचना दी गई है जिसके  आड़ मौके पर पहुंची मिठनपुरा थाना की पुलिस ने आरोपी फर्जी परीक्षार्थी राजीव कुमार को हिरासत में ले लिया है, और थाने में पूछताछ कर रही है. 

बायोमेट्रिक जांच के समय पकड़ा गया

मामले को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बायोमेट्रिक जांच एक दौरान फर्जी कैंडिडेट का खुलासा हुआ जिसके बाद परीक्षा में तैनात मजिस्ट्रेट के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है. 

ये भी पढ़िए: फंदे से लटका  मिला विवाहिता का शव, पति आर्मी में है जवान

एक ही कॉलेज से दो स्कॉलर मिले

आपको बता दें कि परीक्षा के पहले दिन नीतिश्वर कॉलेज में ही एक अभ्यर्थी पकड़ा गया था, हाजीपुर के रहने वाले प्रभात उर्फ़ रविकांत को हिरासत में लिया गया था, जो अपने पड़ोसी रंजन की जगह परीक्षाओं दे रहा था, उसने बताया था कि 2 लाख 65 हजार में बात हुई थी, लेकिन परीक्षा में बायोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़ा गया था. वहीं अब दूसरे दिन भी उसी कॉलेज से एक और फर्जी कैंडिडेट पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें