बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को एलएलबी और प्री लॉ के इंट्रेंस के लिए मिली स्वीकृति…
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से दूसरी बार केंद्रीकृत एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. पिछले सत्र में विलंब से टेस्ट होने के कारण कुछ कॉलेजों ने सीधे छात्रों का नामांकन ले लिया था.
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने एलएलबी के इंट्रेंस टेस्ट को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. अगले सप्ताह ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया जाएगा. अगस्त में टेस्ट होगा. इसी महीने इसका परिणाम जारी होगा और नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. एलएलबी के इंट्रेंस टेस्ट को लेकर कुलपति ने स्वीकृति दे दी है. सोमवार तक टेस्ट की तिथि और पूरा शिड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
विश्वविद्यालय की ओर से दूसरी बार केंद्रीकृत एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. पिछले सत्र में विलंब से टेस्ट होने के कारण कुछ कॉलेजों ने सीधे छात्रों का नामांकन ले लिया था. इस कारण रजिस्ट्रेशन के समय परेशानी हुई थी. इस वर्ष भी एलएलबी में नामांकन शुरू करने के लिए छात्र-छात्राओं की ओर से लगातार मांग की जा रही थी. विशेषकर प्री लॉ कोर्स में इंटर उत्तीर्ण स्टूडेंट्स दाखिला लेते हैं.
इंटर का परिणाम जारी हुए करीब चार महीने बीतने वाले हैं. ऐसे में लॉ में कॅरियर बनाने के लिए इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स परेशान थे. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि पोर्टल पर आवेदन के लिए दो सप्ताह का समय दिया जाएगा. इसके बाद एडमिट कार्ड जारी होगा. परीक्षा होगी और परिणाम के आधार पर विश्वविद्यालय की ओर से मेधा सूची जारी की जाएगी. स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय ही कॉलेज आवंटित करेगा. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया होगी. बता दें कि दोनों कोर्स को लेकर 1280 सीटें विश्वविद्यालय के कॉलेजों में निर्धारित हैं.
एलएलबी और प्री लॉ में इस प्रकार हैं सीटें
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पांच कॉलेजों में एलएलबी और तीन कॉलेजों में प्री लॉ की पढ़ाई होती है. एसकेजे लॉ कॉलेज में एलएलबी के लिए 300, आरपीएम लॉ कॉलेज मुजफ्फरपुर में 180, एमएस कॉलेज मोतिहारी में 120, इंदू देवी रंजीत कुमार प्रोफेशनल कॉलेज में 60 और उमेश मिश्रा प्रोफेशनल कॉलेज में 120 सीटें हैं. वहीं प्री लॉ के लिए एसकेजे लॉ कॉलेज में 300, उमेेश मिश्रा प्रोफेशनल कॉलेज में 120 और इंदू देवी रंजीत कुमार प्रोफेशनल कॉलेज में 60 सीटें निर्धारित हैं.