स्थायी संबद्धता प्राप्त कॉलेजों की जांच के लिए बनी कमेटी
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने 45 स्थायी संबद्धता प्राप्त काॅलेजों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है.
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने 45 स्थायी संबद्धता प्राप्त काॅलेजों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है. कुलपति प्रो.डीसी राय के निर्देश पर तीन सदस्यीय कमेटी में कुलानुशासक प्रो.बीएस राय, इंस्पेक्टर आफ काॅलेजेज आर्ट्स और कामर्स प्रो.प्रमोद कुमार और एमपीएस साइंस काॅलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डाॅ अमर बहादुर शुक्ला को शामिल किया गया है. टीम को निर्देश दिया गया है कि स्थायी संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में आधारभूत संरचना, विभिन्न संकायों में उपलब्ध सीटों की संख्या, नियुक्त शिक्षकों की संख्या, उनकी योग्यता, नियुक्ति की प्रक्रिया, छात्र-छात्राओं की संख्या से लेकर अन्य बिंदुओं पर जांच करनी है. सीटों का निर्धारण करने को लेकर कॉलेजों की जांच का निर्देश दिया गया है. वहीं पिछले दिनों विश्वविद्यालय में हुई सीनेट की बैठक की प्रोसिडिंग को मंजूरी के लिए राजभवन भेजा गया है. राजभवन की ओर से अबतक वह स्वीकृत होकर वापस नहीं लौटा है. इस कारण कॉलेजों की संबद्धता का मामला अटका हुआ है. सीनेट की बैठक के दौरान स्थायी और अस्थायी संबंधन के कॉलेजों के प्रस्ताव को रोके जाने के बाद उसकी जांच कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. उसे अगली बैठक में रखा जाएगा, लेकिन राजभवन की ओर से इसपर सहमति मिलने के बाद.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है