बीआरए बिहार विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में इ-लाइब्रेरी की सुविधा शीघ्र
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को शीघ्र इ-लाइब्रेरी की सुविधा मिलने लगेगी. घर बैठे विद्यार्थी विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में रखी पुस्तकों को एक्सेस कर पायेंगे.
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को शीघ्र इ-लाइब्रेरी की सुविधा मिलने लगेगी. घर बैठे विद्यार्थी विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में रखी पुस्तकों को एक्सेस कर पायेंगे. इससे शोधार्थियों और छात्र-छात्राओं को अध्ययन में सुविधा मिलेगी. विश्वविद्यालय में इसको लेकर तेजी से कार्य चल रहा है. एक लाख से अधिक पुस्तकें डिजिटल मोड में उपलब्ध होंगी. पूर्व से कार्य कर रही एजेंसी ने बीच में ही कार्य छोड़ दिया था. कुलपति प्राे. दिनेश चंद्र राय के निर्देश पर नैक मूल्यांकन को लेकर चल रही तैयारी में लाइब्रेरी को डिजिटल करने का निर्देश दिया गया है. सेंट्रल लाइब्रेरी के अध्यक्ष डाॅ काैशल किशाेर चाैधरी ने बताया कि कुलपति के निर्देशन में नैक मूल्यांकन काे लेकर तेजी से काम चल रहा है. अबतक एक लाख किताबें व रिसर्च पेपर काे डिजिटल फाॅर्मेट में तैयार किया जा चुका है. इसी सप्ताह उसे ऑनलाइन करने की योजना है. इ-लाइब्रेरी शुरू हाेने के साथ ही स्टूडेंट्स और शोधार्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाना हाेगा. इसके बाद वे कभी भी मोबाइल या लैपटॉप से पुस्तकों को एक्सेस कर पायेंगे. रजिस्ट्रेशन के शुल्क का निर्धारण अभी नहीं किया गया है.