24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU Admission: मिला एडिट का विकल्प, चुन सकते हैं 10 कॉलेज, इस दिन जारी होगी तीसरी लिस्ट

बीआरएबीयू के स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी छात्र नामांकन के लिए नहीं आ रहे हैं, जिसके बाद विश्वविद्यालय ने छात्रों से 10 कॉलेजों का विकल्प चुनने के लिए कहा है. इसके लिए एडिट का ऑप्शन भी दे दिया गया है

BRABU Admission: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) ने स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन को लेकर स्टूडेंट्स को अपने आवेदन को एडिट करने का मौका दिया है. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि 28 से 30 जून तक छात्र-छात्राएं अपने आवेदन को एडिट कर कॉलेज का विकल्प बदल सकते हैं. इसके बाद दो जुलाई को तीसरी मेधा सूची जारी की जाएगी. दूसरी मेधा सूची में 18 हजार से अधिक स्टूडेंट्स का नाम शामिल किया गया था, लेकिन इसमें से करीब 8 हजार ने ही कॉलेजों में दाखिला लिया है. 26 तक कॉलेजों में नामांकन की तिथि निर्धारित थी.

90 हजार के पार नहीं पहुंचा नामांकन का ग्राफ

विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि छात्रों ने दूर का कॉलेज आवंटित होने के कारण नामांकन नहीं लिया है. ऐसी शिकायत छात्रों की ओर से की गयी है. छात्रों की ओर से दिए गए विकल्प में से ही कॉलेजों का चयन किया गया है. इसके बाद भी नामांकन का ग्राफ 90 हजार के पार नहीं पहुंचा है.

10 कॉलेज के ऑप्शन चुन सकते हैं छात्र

दो बार मेधा सूची में करीब 1.28 लाख छात्र-छात्राओं का नाम शामिल किया गया था. इस बार छात्र-छात्राओं को कहा गया है कि जिन कॉलेजों में वे दाखिला लेना चाहते हैं. एडिट के माध्यम से वे वरीयता के आधार पर अधिकतम 10 काॅलेजों का विकल्प चुनें. इसी में से उन्हें तीसरी सूची में कॉलेज आवंटित किया जाएगा. इसमें अबतक मेधा सूची में चुने जाने से वंचित रहे छात्र-छात्राओं को भी मौका दिया जाएगा.

1.62 लाख स्टूडेंट्स ने किया था आवेदन

इस वर्ष स्नातक में नामांकन के लिए 1.62 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. पहली सूची में 1.10 लाख और दूसरी सूची में 18 हजार स्टूडेंट्स को कॉलेज आवंटित किया गया था. इसमें से 90 हजार से भी कम स्टूडेंट्स अबतक नामांकन के लिए टर्नअप हुए हैं. पिछले वर्ष नामांकन का ग्राफ 1.42 लाख पर था. ऐसे में तीसरी सूची में पिछले वर्ष के ग्राफ तक पहुंचना विश्वविद्यालय के लिए कठिन चुनौती होगी.

Also Read: मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक महीने के भीतर टूटेगा फुट ब्रिज, सितंबर में कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल शुरू करने की तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें