स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, एप का मिला विकल्प
स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, एप का मिला विकल्प
पांच कॉलेजों का चयन कर सकते स्टूडेंट्स
600 रुपये शुल्क का ऑनलाइन भुगतान15 मई तक कर सकते हैं आवेदन
तीन कॉलेजों का देना होगा विकल्पवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहली बार विश्वविद्यालय ने पोर्टल के साथ ही एप लांच किया है. छात्र-छात्राएं घर बैठे आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर स्टूडेंट्स सर्विसेस सेक्शन में एप का लिंक है. यहां से एप डाउनलोड करने के बाद उसमें मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी व पासवर्ड बनाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद एक आवेदन संख्या व पासवर्ड मैसेज में भेज दिया जाएगा. इसके माध्यम से लागइन कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. इस बार विश्वविद्यालय ने पांच कॉलेजों का विकल्प दिया है. कम से कम तीन कॉलेजों का चयन करना होगा. जैसे ही स्टूडेंट्स विषय का चयन करेंगे. उस विषय को जिन कॉलेजों में मान्यता मिली होगी. उन्हीं कॉलेजों का विकल्प विद्यार्थियों को दिया जाएगा.विवि ने बताया कि 15 मई तक छात्र-छात्राओं को स्नातक में आवेदन के लिए समय दिया गया है. इसके बाद मेधा सूची जारी की जाएगी. फाॅर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक कन्फर्मेशन का पेज खुलेगा. उसमें विद्यार्थियों की ओर से दर्ज की गई जानकारियों को दिखाया जाएगा. यदि कोई गड़बड़ी हो तो यहां से इसे सुधारा जा सकता है. एक बार इसपर सही की स्वीकृति देने के बाद यह लॉक हो जाएगा और इसमें बदलाव संभव नहीं होगा. इस प्रक्रिया के बाद विद्यार्थियों काे छह सौ रुपये का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. इसके बाद ही आवेदन अंतिम रूप से स्वीकृत माना जाएगा.