स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, एप का मिला विकल्प

स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, एप का मिला विकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 8:44 PM

पांच कॉलेजों का चयन कर सकते स्टूडेंट्स

600 रुपये शुल्क का ऑनलाइन भुगतान

15 मई तक कर सकते हैं आवेदन

तीन कॉलेजों का देना होगा विकल्प

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. पहली बार विश्वविद्यालय ने पोर्टल के साथ ही एप लांच किया है. छात्र-छात्राएं घर बैठे आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर स्टूडेंट्स सर्विसेस सेक्शन में एप का लिंक है. यहां से एप डाउनलोड करने के बाद उसमें मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी व पासवर्ड बनाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद एक आवेदन संख्या व पासवर्ड मैसेज में भेज दिया जाएगा. इसके माध्यम से लागइन कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. इस बार विश्वविद्यालय ने पांच कॉलेजों का विकल्प दिया है. कम से कम तीन कॉलेजों का चयन करना होगा. जैसे ही स्टूडेंट्स विषय का चयन करेंगे. उस विषय को जिन कॉलेजों में मान्यता मिली होगी. उन्हीं कॉलेजों का विकल्प विद्यार्थियों को दिया जाएगा.

विवि ने बताया कि 15 मई तक छात्र-छात्राओं को स्नातक में आवेदन के लिए समय दिया गया है. इसके बाद मेधा सूची जारी की जाएगी. फाॅर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक कन्फर्मेशन का पेज खुलेगा. उसमें विद्यार्थियों की ओर से दर्ज की गई जानकारियों को दिखाया जाएगा. यदि कोई गड़बड़ी हो तो यहां से इसे सुधारा जा सकता है. एक बार इसपर सही की स्वीकृति देने के बाद यह लॉक हो जाएगा और इसमें बदलाव संभव नहीं होगा. इस प्रक्रिया के बाद विद्यार्थियों काे छह सौ रुपये का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. इसके बाद ही आवेदन अंतिम रूप से स्वीकृत माना जाएगा.

अपलोड करने होंगे ये कागजात :

नामांकन के लिए आवेदन करते समय विद्यार्थियों को मैट्रिक व इंटर के अंकपत्र की स्कैन की गई कॉपी और उसमें कुल अंक, प्राप्त अंक, रोल नंबर, पास करने का वर्ष जैसी जानकारी देनी होगी. इसके बाद फोटो, सिग्नेचर और आधार कार्ड या पहचान का एक डाॅक्युमेंट की कॉपी भी अपलोड करनी होगी. आवेदन करने के दौरान यदि किसी प्रकार की समस्या हो रही हो तो इसको लेकर हेल्प सपोर्ट का ईमेल आइडी दिया गया है. उसपर संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version