Loading election data...

BRABU: AICTE ने 2025-26 सत्र के लिए तकनीकी कोर्स की मान्यता प्रक्रिया शुरू की, आवेदन की तिथि घोषित

BRABU: बिहार के मुजफ्फरपुर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने सत्र 2025-26 में विभिन्न तकनीकी कोर्स का संचालन करने वाले संस्थानों को मान्यता देने और मान्यता विस्तार की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

By Anshuman Parashar | November 12, 2024 8:14 PM

BRABU: बिहार के मुजफ्फरपुर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने सत्र 2025-26 में विभिन्न तकनीकी कोर्स का संचालन करने वाले संस्थानों को मान्यता देने और मान्यता विस्तार की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के दो दर्जन से अधिक कॉलेजों में बीबीए-बीसीए कोर्स का संचालन हो रहा है. पिछले ही सत्र से इन कोर्स के संचालन के लिए एआइसीटीइ से मान्यता अनिवार्य कर दिया गया है.

इन कोर्स के लिए आवेदन करना होगा

इसके साथ ही इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, प्लानिंग, अप्लाइड आर्टस एंड क्राफ्टस डिजाइन, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर एप्लीकेशंस और मैनेजमेंट कोर्स के संचालन के लिए एआइसीटीइ से मान्यता लेनी होगी. जिन संस्थानों को वर्तमान सत्र तक कोर्स संचालन की मान्यता थी उन्हें मान्यता विस्तार के लिए और जो पहली बार इन कोर्स को शुरू करेंगे उन्हें नये सिरे से आवेदन करना होगा.

आवेदन करने की आखिरी तिथि

नये संस्थान 14 से 26 दिसंबर और पूर्व से कोर्स का संचालन करने वाले संस्थान 30 दिसंबर से 13 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर पाएंगे. वहीं पेनल्टी के साथ 18 जनवरी से 2 फरवरी तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गयी है. एआइसीटीइ ने कहा है कि बिना मान्यता के कोर्स का संचालन नहीं करना है.

ये भी पढ़े: दरभंगा में PM मोदी का ऐतिहासिक दौरा, बिहार के दूसरे AIIMS का शिलान्यास, मिथिलांचल के लिए बड़ी सौगात

नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम से होगी आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसको लेकर एआइसीटीइ ने नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की है. एआइसीटीइ क ओर से कहा गया है कि सत्र 2024-25 से लेकर 2026-27 तक के लिए आवेदन से लेकर मान्यता तक के लिए प्रारूप तैयार कर लिया गया है. इसी के तहत सत्र 2025-26 के लिए आवेदन की प्रक्रिया होगी. परिषद ने स्पष्ट कहा है कि इसबार आंशिक मान्यता नहीं दी जाएगी. यदि किसी संस्थान को पूर्व में आंशिक मान्यता दी गयी हो तो उसे भी निरस्त कर दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version