43 केंद्रों पर होगी स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा, संशोधित सूची जारी

43 केंद्रों पर होगी स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा, संशोधित सूची जारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:52 PM

29 अप्रैल से शुरू हो रही है स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा को लेकर केंद्रों की सूची में संशोधन किया है. लोकसभा चुनाव को लेकर कॉलेजाें को अधिगृहित किए जाने के बाद केंद्रों की संख्या में कमी की गई है. पहले जहां 52 केंद्रों की सूची जारी की गई थी. वहीं अब केंद्रों की संख्या घटकर 43 हो गई है. परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्तर पर गठित कमेटी ने परीक्षा केंद्रों के लिए चयनित कॉलेज को चुनाव के लिए अधिगृहित करने की समीक्षा के बाद नये कॉलेजाें में केंद्र का निर्धारण किया. इसके बाद 43 कॉलेजों पर अंतिम रूप से सहमति बनी. बताया कि इस परीक्षा में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. 29 अप्रैल से दो पालियों में यह परीक्षा शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version