BRABU: मुजफ्फरपुर में एक और रैगिंग का मामला, मेडिकल कॉलेज के जूनियर छात्र ने सीनियर पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
BRABU: एमआइटी मुजफ्फरपुर के बाद अब राय बहादुर टुनकी साह गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है.
BRABU: MIT मुजफ्फरपुर के बाद अब राय बहादुर टुनकी साह गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है. सीनियर छात्र की ओर से जूनियर को अलग-अलग नंबर से फोन कर धमकी दी गयी. लगातार प्रताड़ित होने के बाद जूनियर छात्र ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के एंटी रैगिंग सेल को मामले से अवगत कराया. साथ ही न्याय की गुहार लगायी.
एंटी रैगिंग सेल की बैठक में मामले को रखा जाएगा
यूजीसी के एंटी रैगिंग सेल ने छात्र की शिकायत और भेजे गये साक्ष्यों के आधार पर कॉलेज के प्राचार्य को मामले से अवगत कराया. साथ ही रैगिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने और एंटी रैगिंग कमेटी से जांच करा रिपोर्ट भेजने को कहा है. सेल की ओर से की गयी जांच के क्रम में पीड़ित छात्र की शिकायत प्रथम दृष्टया सही पायी गयी है. अब एंटी रैगिंग सेल की बैठक में मामले को रखा जाएगा. कॉलेज की ओर से इसकी जानकारी एंटी रैगिंग सेल से जुड़े सदस्यों को भी दी गयी है.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर पुलिस ने पूर्व वार्ड सदस्य हत्या के मामले का किया खुलासा, 3 गिरफ्तार
बिना कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप
पीड़ित जूनियर छात्र ने कहा है कि सीनियर की ओर से उसे कई बार प्रताड़ित किया गया. सीनियर ने अलग-अलग नंबर से और बाद में वाट्सएप कॉल के माध्यम से गाली दी. जबकि उसने कोई गलती नहीं की थी. इससे आहत होकर उसने मामले से एंटी रैगिंग सेल को अवगत कराया. कॉलेज के प्राचार्य डाॅ कुमार रवींद्र सिंह ने बताया कि यूजीसी की ओर से रैगिंग होने की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज के एंटी रैगिंग सेल ने मामले को गंभीरता से लिया है. सेल इसे देख रही है. दोष साबित होने पर आरोपित छात्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी.