20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU में डिग्री पर डिजिटल सिग्नेचर, प्रक्रिया में आएगी तेजी, छात्रों को मिलेगा लाभ

BRABU बिहार विश्वविद्यालय अब डिग्री जारी करने की प्रक्रिया को आधुनिक बनाने जा रहा है. डिग्री पर डिजिटल सिग्नेचर लागू करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसे स्वीकृति के लिए कुलपति को भेजा गया है.

BRABU बिहार विश्वविद्यालय अब डिग्री जारी करने की प्रक्रिया को आधुनिक बनाने जा रहा है. डिग्री पर डिजिटल सिग्नेचर लागू करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसे स्वीकृति के लिए कुलपति को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद यह प्रक्रिया वर्तमान सत्र से ही लागू हो जाएगी.

सॉफ्ट कॉपी NAD पोर्टल पर अपलोड होगी

डिग्री को नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (NAD) पोर्टल पर अपलोड करने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. अब तक विश्वविद्यालय से जारी डिग्री और अन्य प्रमाणपत्रों पर मैनुअल सिग्नेचर किया जाता था, जिससे प्रक्रिया में देरी होती थी. लेकिन अब डिजिटल सिग्नेचर की मदद से डिग्री तैयार होते ही उसकी सॉफ़्ट कॉपी नैड पोर्टल पर अपलोड हो जाएगी.

टीआर से मिलान के बाद ही होगी डिग्री की छपाई

डिग्री के लिए प्राप्त आवेदनों को अब ट्रांजैक्शन रसीद (टीआर) से मिलान करने के बाद ही डिग्री छापी जाएगी. आवेदन से लेकर विभिन्न विभागों में उसे अग्रेषित करने तक की पूरी प्रक्रिया रजिस्टर में दर्ज होगी, जिससे आवेदनों की स्थिति का ट्रैक रखना आसान होगा.

डिग्री के लिए सिंगल विंडो काउंटर प्रणाली शुरू की गई है. छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन भुगतान के बाद संबंधित दस्तावेज़ संलग्न कर आवेदन जमा करना होगा. सत्यापन के बाद, एक सप्ताह के भीतर डिग्री पोर्टल पर अपडेट हो जाएगी और कॉलेजों में भी भेज दी जाएगी.

ये भी पढ़े: सत्ता की प्रतिष्ठा और क्षेत्रीय समीकरणों पर होगा फैसला, देर रात आएगा परिणाम

94,210 डिग्री का स्टेटस पोर्टल पर हुआ अपडेट

BRABU ने पिछले वर्षों में जारी 94,210 डिग्री का स्टेटस अपने आधिकारिक पोर्टल पर अपडेट कर दिया है. छात्र-छात्राएं अपने रोल नंबर के माध्यम से डिग्री का स्टेटस देख सकते हैं. डिग्री जारी होने के बाद पोर्टल पर डिस्पैच की तारीख भी अंकित हो जाती है और कॉलेज प्रतिनिधियों को डिग्री सौंप दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें