अंतर विवि महिला फुटबाॅल में बीआरएबीयू का दबदबा, उत्कल विवि उड़ीसा को हराया
अंतर विवि महिला फुटबाॅल में बीआरएबीयू का दबदबा, उत्कल विवि उड़ीसा को हराया
-एक गोल से पिछड़ने के बाद महिला खिलाड़ियों ने किया पलटवार 5-1 से दी शिकस्त
-अगले मुकाबले में ऑडोमोस यूनिवर्सिटी कोलकाता से भिड़ेगी बीआरएबीयू की टीम-इम्फाल में पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि महिला फुटबाॅल में बीआरएबीयू की खिलाड़ियों का दम
मुजफ्फरपुर.
स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए जब बीआरएबीयू ने खिलाड़ियों को तैयार किया तो खिलाड़ियों ने भी पूरा दमखम दिखाते हुए अपनी प्रतिभा दिखायी. नेशनल स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय मणिपुर, इंफाल में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में एक गोल से पिछड़ने के बाद महिला खिलाड़ियों ने ऐसा दबदबा बनाया कि विपक्षी टीम को संभलने का मौका नहीं दिया. बीआरएबीयू की ओर से निशा व पूजा ने ताबड़तोड़ 2-2 गोल दागकर उत्कल विश्वविद्यालय, उड़ीसा की खिलाड़ियों को बैकफुट पर ला दिया.लकी कुमारी ने एक और गोल कर बीआरएबीयू की टीम का स्कोर 5-1 कर दिया. इस प्रकार बीआरएबीयू की टीम ने शानदार कमबैक करते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. टीम मैनेजर सुनील वर्मा ने बताया कि विवि की खिलाड़ियों ने गजब का उत्साह दिखाया और पिछड़ने के बाद विरोधी टीम पर ऐसा प्रहार किया कि उनकी 1-0 की लीड 5-1 में तब्दील हो गयी. उन्होंने बताया कि विवि की टीम का अगला मुकाबला ऑडोमोस विश्वविद्यालय, कोलकाता के साथ होगा. महिला खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ कांतेश कुमार, विशेष सलाहकार डॉ संजय सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है