23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU: दो साल बाद भी BHMS के छात्रों का रजिस्ट्रेशन अधर में, विश्वविद्यालय बदलाव से उत्पन्न हुआ मामला

BRABU: बिहार के मुजफ्फरपुर में राय बहादुर टुनकी साह गर्वमेंट होम्यो मेडिकल कॉलेज में सत्र 2022 में नामांकित बीएचएमएस(BHMS) के स्टूडेंट्स का दो वर्ष बीत जाने पर भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है. विश्वविद्यालय बदलने के कारण यह समस्या हुई है.

BRABU: बिहार के मुजफ्फरपुर में राय बहादुर टुनकी साह गर्वमेंट होम्यो मेडिकल कॉलेज में सत्र 2022 में नामांकित बीएचएमएस(BHMS) के स्टूडेंट्स का दो वर्ष बीत जाने पर भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है. विश्वविद्यालय बदलने के कारण यह समस्या हुई है. इसके बाद के सत्र में कॉलेज को बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज से संबद्ध कर दिया गया. इससे पूर्व तक BRABU बिहार विश्वविद्यालय से इसकी संबद्धता थी.

BHMS में रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण स्टूडेंट्स हुए परेशान

हेल्थ साइंस के लिए अलग से डेडिकेटेड विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से कॉलेज अलग हो गया. जबकि, 2023 सत्र से हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रेशन लिया गया. ऐसे में एक सत्र के स्टूडेंट्स अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण परेशान हैं. बाद के सत्र के स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद से 2022 सत्र के छात्र-छात्राएं परेशान हैं. कई बार कॉलेज में छात्रों ने इस संबंध में जानकारी भी ली, लेकिन उन्हें संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय सरकार की ओर से आदेश मिलने के बाद रजिस्ट्रेशन की बात कह रहा है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक 13 नवंबर को, महापौर ने 6 एजेंडे किए निर्धारित

एक सप्ताह पहले सरकार की ओर से पत्र भेजा गया

कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुमार रविंद्र सिंह बताते हैं कि तकनीकी कारणों से सत्र 2022 में नामांकित छात्र-छात्राओं का अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. सत्र 2023 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू की गयी. ऐसे में 2023 सत्र के स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन बिहार यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के तहत हो गया है. उन्होंने बताया कि सत्र 2022 के स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन को लेकर एक सप्ताह पहले सरकार की ओर से पत्र भेजा गया है. विश्वविद्यालय को इससे अवगत करा दिया गया है. इसके बाद विश्वविद्यालय में छठ की छुट्टी हो गयी है. त्योहार के बाद विश्वविद्यालय खुलने पर रजिस्ट्रेशन के संबंध में पत्राचार किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें