12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर BRABU के परीक्षा कैलेंडर में संशोधन, अब इस दिन से होगी स्नातक फाइनल की परीक्षा

लोकसभा चुनाव व परीक्षा की तिथि एक होने से स्टूडेंट्स की परेशानी को देख विश्वविद्यालय ने परीक्षा कैलेंंडर में फेरबदल किया है. इस वर्ष दिसंबर तक 68 परीक्षाओं का आयोजन होगा

मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) की ओर से पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर में संशोधन किया गया है. लोकसभा चुनाव और परीक्षा की तिथि एक होने के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी नहीं हो इसको लेकर विश्वविद्यालय ने यह पहल की है. स्नातक सत्र 2021-24 के तृतीय वर्ष की परीक्षा के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है. पहले यह परीक्षा 20 मई से प्रस्तावित थी. अब यह परीक्षा 10 जून से शुरू होगी. 30 जुलाई काे इसका परिणाम जारी किया जाएगा.

BRABU के कैलेंडर में किया गया संशोधन

विश्वविद्यालय ने करीब तीन महीने पहले ही इस वर्ष होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की संभावित तिथि, परीक्षाफल जारी करने की तिथि समेत विस्तृत परीक्षा कैलेंडर तैयार कर शिक्षा विभाग और राजभवन को भेज दिया था. बाद में लोकसभा के विभिन्न चरणों में होने वाले चुनाव की तिथि घोषित की गई. इन दोनों की तिथि एक होने के कारण विश्वविद्यालय ने कैलेंडर में संशोधन किया.

विश्वविद्यालय का कहना है कि पांच जिलाें के छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों और पीजी विभागों में संचालित अलग-अलग कोर्स में नामांकित हैं. अलग-अलग जिलों में अलग तिथि को चुनाव होना है. ऐसे में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परीक्षार्थियों काे किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर कैलेंडर में परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन किया गया है.

28 मई से शुरू होगी पीजी के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

विश्वविद्यालय ने स्नातक और पीजी के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा की संभावित तिथि जारी की है. इसके अनुसार पीजी सत्र 2023-25 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 28 मई से प्रस्तावित है. इसका परिणाम पांच जुलाई को जारी किया जाएगा. पीजी सत्र 2022-24 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा भी 28 से ही शुरू होगी. इसका परिणाम 15 जुलाई को जारी किया जाएगा. इसी प्रकार 22 मई से स्नातक सत्र 2023-27 के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हाेगी. 30 जुलाई काे इसका परिणाम जारी किया जाएगा.

चुनाव के परिणाम के साथ ही वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं होंगी शुरू

लोकसभा चुनाव का परिणाम चार जून को प्रस्तावित है. विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न वोकेशनल काेर्स की परीक्षाएं भी इसी तिथि को शुरू होंगी. बीबीए, बीसीए के पांचवें और छठे सेमेस्टर, विभिन्न वार्षिक कोर्स, बीलिस की फाइनल और पीजी डिप्लाेमा इन रशियन के साथ एमसीए के पहले, दूसरे, तीसरे, चाैथे, 5वें व 6वें सेमेस्टर, पीजीडीसीए के पहले व दूसरे सेमेस्टर, एमबीए के पहले, दूसरे व तीसरे सेमेस्टर और एचजेएमसी के पहले सेमेस्टर की परीक्षा भी ली जाएगी. इन परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया इसी महीने शुरू की जाएगी. महीने के अंत तक एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

Also Read: मुजफ्फरपुर की हवा हुई खराब, क्लब रोड में सबसे अधिक और कंपनीबाग में सबसे कम प्रदूषण, जानें अन्य इलाकों का हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें