BRABU: अगले सत्र से सेमेस्टर सिस्टम में होगी लॉ और प्री लॉ की पढ़ाई, प्रवेश परीक्षा का परिणाम जल्द

BRABU: कॉलेजों में संचालित लॉ व प्री लॉ कोर्स का संचालन अब सेमेस्टर सिस्टम में होगा. एलएलबी कोर्स छह में छह तो प्री लॉ कोर्स में 10 सेमेस्टर होंगे. दोनों कोर्स में किये जा रहे बदलाव को अगले सत्र से लागू करने की योजना है.

By Aniket Kumar | November 10, 2024 10:59 AM
an image

BRABU: बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजों में संचालित लॉ व प्री लॉ कोर्स का संचालन अब सेमेस्टर सिस्टम में होगा. एलएलबी कोर्स छह में छह तो प्री लॉ कोर्स में 10 सेमेस्टर होंगे. पूर्व में एलएलबी व प्री लॉ कोर्स वार्षिक सिस्टम में संचालित होता था. दोनों कोर्स में किये जा रहे बदलाव को अगले सत्र से लागू करने की योजना है. इसको लेकर ऑर्डिनेंस रेगुलेशन व सिलेबस तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है. त्योहार को लेकर अवकाश के बाद जैसे ही विश्वविद्यालय खुलेगा, इसे फाइनल कर लागू कर दिया जायेगा. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय के निर्देश पर गठित कमेटी ने पॉलिटिकल साइंस विभाग के प्रो अनिल कुमार ओझा के नेतृत्व में सिलेबस व ऑर्डिनेंस रेगुलेशन लगभग तैयार कर लिया है. 

सिलेबस और ऑर्डिनेंस रेगुलेशन को सीनेट में रखा जायेगा

बताया जा रहा है कि सिलेबस और ऑर्डिनेंस रेगुलेशन को विवि की विभिन्न निकायों से स्वीकृति दिलाने के साथ ही सीनेट में रखा जायेगा. इसके बाद राजभवन को भेजकर इसपर सहमति ली जायेगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद स्नातक स्तरीय लॉ कोर्स को भी वार्षिक सिस्टम में परिवर्तित करना है. इसी के तहत विवि ने लॉ व प्री लॉ कोर्स के लिए ऑर्डिनेंस रेगुलेशन और पाठ्यक्रम तैयार किया है.

लॉ की प्रवेश परीक्षा का परिणाम शीघ्र होगा जारी

विवि की ओर से पिछले महीने आयोजित की गयी लॉ की प्रवेश परीक्षा का परिणाम शीघ्र जारी किया जायेगा. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी इसी महीने शुरू करने की योजना है. लॉ व प्री लॉ में दाखिले के लिए विविस्तर से सेंट्रलाइज्ड कंबाइंड प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी है. रिजल्ट जारी होने के साथ ही सफल अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किया जायेगा. आवंटित कॉलेज में अभ्यर्थी नामांकन ले सकेंगे. बता दें कि एलएलबी कोर्स में सीट से कम अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं. इस वर्ष से आधा दर्जन नये कॉलेजों में लॉ की पढ़ाई शुरू हुई है. ऐसे में कॉलेजों में काफी सीटें खाली रह जायेंगी.

Exit mobile version