29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ से 14 तक संगीत की प्रायोगिक परीक्षा, बनाए गये तीन केंद्र

बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर की संगीत की प्रायाेगिक परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर की संगीत की प्रायाेगिक परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. परीक्षा विभाग की अधिसूचना के अनुसार 8 से 14 जुलाई तक प्रायाेगिक परीक्षा करायी जाएगी. तीन जिलाें में परीक्षा को लेकर तीन केंद्र बनाए गये हैं. एमडीडीएम काॅलेज काे केंद्र बनाया गया है. यहां मुजफ्फरपुर के साथ ही वैशाली के काॅलेजाें के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री महाविद्यालय डुमरा सीतामढ़ी में सीतामढ़ी व शिवहर के सभी काॅलेजाें का केंद्र बनाया गया है. वहीं पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण के सभी काॅलेजाें का केंद्र पीयूपी कॉलेज माेतिहारी काे बनाया गया है. सभी प्राचार्याें काे निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से निकटतम काॅलेज के शिक्षक काे वाह्य परीक्षक नियुक्त कर प्रायाेगिक परीक्षा का संचालन कराएं. वाह्य परीक्षक की सूची का अनुमाेदन विवि के स्तर से कराना अनिवार्य हाेगा. परीक्षा के बाद मार्क्स फाइल तीप प्रति में सीलबंद लिफाफा में विवि कार्यालय काे उपलब्ध कराना है. साथ ही इसकी कॉपी इमेल पर भी भेजने को कहा गया है. बता दें कि कॉलेजों में द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की प्रवेश परीक्षा चल रही है. सात तक प्रायोगिक परीक्षा चलेगी. इसके बाद संगीत की प्रायोगिक परीक्षा होगी. इसी महीने में थ्योरी का भी पेपर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें