BRABU में शुरू हुई अपार आईडी और क्रेडिट अपलोड प्रक्रिया, छात्रों को मिलेगा डिजिटल शैक्षिक रिकॉर्ड
BRABU बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) ने छात्र-छात्राओं के लिए अपार (National Academic Depository) आईडी कार्ड तैयार करने और उनके क्रेडिट को अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
BRABU बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) ने छात्र-छात्राओं के लिए अपार (National Academic Depository) आईडी कार्ड तैयार करने और उनके क्रेडिट को अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कुलपति प्रो. डीसी राय के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने नैड (NAAD) कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है, जो इस प्रक्रिया की देखरेख करेगी.
इस समिति में छह सदस्य शामिल किए गए हैं, जिनमें डिप्टी कंट्रोलर टू डा. आनंद प्रकाश दूबे को नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसके साथ ही, डा. रेणु बाला (डिप्टी कंट्रोलर वन), डा. गौतम चंद्रा (पीजी इतिहास विभाग), डा. सौरभ राज (आरडीएस कालेज, मनोविज्ञान विभाग), डा. राजेश कुमार (आरडीएस कालेज, रसायन विभाग) और डा. इम्तियाज अनवर (पीजी इलेक्ट्रानिक्स विभाग) समिति के सदस्य होंगे. तकनीकी सहायता के लिए यूएमआईएस के रवि कुमार भी इस प्रक्रिया में शामिल होंगे.
अपार आईडी कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया जारी
विश्वविद्यालय की ओर से यह भी बताया गया है कि कालेजों में छात्र-छात्राओं के लिए अपार आईडी कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी. इसके साथ ही, विद्यार्थियों के खाते में उनके अर्जित क्रेडिट को भी एबीसी (Academic Bank of Credit) के माध्यम से अपलोड किया जाएगा.
विश्वविद्यालय ने इस पहल को लेकर अधिसूचना जारी की
इस प्रक्रिया के जरिए छात्रों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों का डिजिटल रिकॉर्ड मिलेगा, जिससे उन्हें भविष्य में उच्च शिक्षा या नौकरी के अवसरों में मदद मिलेगी. विश्वविद्यालय ने इस पहल को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है, और इसे लागू करने की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है.