BRABU में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिंपोजियम का समापन, विज्ञान और तकनीकी शोध पर चर्चा

BRABU बिहार विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिंपोजियम “कंटेंपरेरी रिसर्च एंड इनोवेशन इन फिजिकल साइंसेस” का रविवार को समापन हुआ.

By Anshuman Parashar | December 15, 2024 10:13 PM

BRABU बिहार विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिंपोजियम “कंटेंपरेरी रिसर्च एंड इनोवेशन इन फिजिकल साइंसेस” का रविवार को समापन हुआ. इस मौके पर दूसरे दिन के व्याख्यान सत्र में कई प्रमुख वैज्ञानिकों ने अपने शोध निष्कर्षों को साझा किया.

संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन विभाग के सर सीवी रमन सभागार में हुआ, जिसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रो. रंजन सिंह रमन ने स्कैटरिंग और स्पेक्ट्रोस्कॉपिक इन्वेस्टिगेशन के पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने फ्लोरोसेंस और फास्फोरिसेन्स जैसी भौतिक प्रक्रियाओं की बारीकियों पर जानकारी दी. अमेरिका के तुस्कागी विश्वविद्यालय के प्रो. अक्षय कुमार ने लेजर इंड्यूस्ड ब्रेकडाउन स्पेक्ट्रोस्कॉपी पर अपने विचार रखे, और इसके उत्सर्जन समय को प्रभावित करने वाले कारकों पर प्रकाश डाला.

न्यूट्रिनो और डार्क मैटर के रहस्यों पर चर्चा

इसके अतिरिक्त, कोलोराडो विश्वविद्यालय के डॉ. सोहम घोष ने बायोफिजिक्स, डीएनए संरचना और इसके भौतिक-रासायनिक व्यवहारों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी. वहीं, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. वेंकटेश सिंह ने न्यूट्रिनो और डार्क मैटर के रहस्यों पर चर्चा की.

कुलपति ने आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी

समापन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. अपराजिता कृष्णा और भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. ललन कुमार झा ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए. समारोह का संचालन डॉ. संगीत सिन्हा ने किया, और कार्यक्रम के दौरान कई अन्य प्रमुख शिक्षक और शोधार्थी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version