BRABU Muzaffarpur: विवि में कल्चरल फेस्ट आज से शुरू, 5 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
BRABU Muzaffarpur: आज विवि के सीनेट सभागार में पांच दिनों तक चलने वाला इंटर कॉलेज कल्चरल फेस्ट की शुरुआत हुई है. विवि की ओर से पहली बार सेंट्रलाइज्ड तरीके से इंटर कॉलेज कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है.
BRABU Muzaffarpur: बीआरएबीयू के सीनेट सभागार में सोमवार से पांच दिनों तक चलने वाले इंटर कॉलेज कल्चरल फेस्ट की शुरुआत हुई है. संगीत, नृत्य, साहित्यिक और रंगमंचीय विधा में कुल 28 प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राएं प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इसी प्रतियोगिता के आधार पर विश्वविद्यालय की टीम का गठन किया जायेगा. यह टीम जनवरी 2025 में पश्चिम बंगाल के सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले ईस्ट जोन कल्चरल फेस्ट में बीआरएबीयू का प्रतिनिधित्व करेगी. विवि की ओर से पहली बार सेंट्रलाइज्ड तरीके से इंटर कॉलेज कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. 25 से 29 नवंबर तक विवि के सीनेट हॉल में सभी विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
प्रतियोगिता को लेकर तैयारी पूरी
पहले दिन संगीत की सभी विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. 26 नवंबर को नृत्य की सभी प्रतियोगिताएं, 27 नवंबर को ललित कला, 28 नवंबर को रंगमंचीय व 29 नवंबर को साहित्यिक विधा से जुड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. विवि के सांस्कृतिक समन्वयक डॉ इंदुधर झा ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. निर्णायक मंडल में शामिल सदस्य प्रतियोगिता के आधार पर विवि की टीम के लिए प्रतिभागियों को चयनित करेंगे.
यह भी पढ़ें: Muzaffarpur News: नकली मोबिल पैकिंग कारखाने का खुलासा, धंधेबाज फरार
25 वर्ष तक के प्रतिभागी प्रतियोगिता में ले सकेंगे हिस्सा
पांच दिनों तक अलग-अलग विधाओं की प्रतियोगिता में अधिकतम 25 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे. इसमें स्नातक व पीजी कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राएं ही शामिल हो सकते हैं. कहा गया है कि जिन छात्र-छात्राओं की परीक्षा होने वाली हो. वे इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हों, क्योंकि विवि स्तर पर चयनित होने पर उन्हें 25 दिनों तक प्रशिक्षण में शामिल होना पड़ेगा. एक प्रतिभागी अधिकतम तीन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं.