16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU Muzaffarpur: जल्दी करें! लॉ में एडमिशन के लिए आवेदन कल तक, 16 को प्रवेश परीक्षा

BR Bihar University Muzaffarpur: BRABU के 11 कॉलेजों में लॉ में नामांकन को लेकर आवेदन अंतिम पड़ाव में है। कल यानी 12 अक्टूबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

BRABU Muzaffarpur: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 11 कॉलेजों में लॉ कोर्स में एडमिशन को लेकर कल यानी शनिवार को ऑनलाइन आवेदन का लास्ट डेट है। इसके बाद जब दशहरा की छुट्टियों के बाद विश्वविद्यालय खुलेगा तब इंट्रेंस एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। बता दें, विश्वविद्यालय से रजिस्टर्ड कुल 11 कॉलेजों में नामांकन को लेकर यह प्रवेश परीक्षा हो रही है। छह कॉलेजों में इसी सत्र से नामांकन की स्वीकृति मिलने के बाद विवि की ओर से फिर से पोर्टल खोला गया है। इससे पहल करीब दो हजार छात्रों ने एलएलबी और प्री- लॉ में दाखिले के लिए आवेदन किया था। छह नये कॉलेजों में एलएलबी व प्री लॉ में 60-60 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। वहीं पूर्व से संचालित कॉलेजों में एलएलबी में 780 व और प्री लॉ के लिए 480 सीटें निर्धारित थीं। अब 11 कॉलेजों में एलएलबी की कुल संख्या 1140 व प्री लॉ में 840 सीटें हो गयी हैं।

इन कॉलेजों में होना है एडमिशन

जिन 11 कॉलेजों में एडमिशन होना है, उसमें बिशुनपत देवी कॉलेज वैशाली, सीआरके कॉलेज हाजीपुर वैशाली, माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन सीतामढ़ी, निशा कॉलेज काटाहरी सेठी वेस्ट चंपारण, शुभवंती इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन, एसएनएस विद्यापीठ इस्ट चंपारण, एमएस कॉलेज मोतिहारी, रघुनाथ पांडेय मेमोरियल लॉ कॉलेज, श्री उमेश मिश्रा रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज हाजीपुर, इंदू देवी रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज हाजीपुर व एसकेजे लॉ कॉलेज शामिल हैं। 

PHD को लेकर भी बदले नियम

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर ने पीएचडी को लेकर नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। BRABU ने अब पीएचडी में एडमिशन के लिए शोध नीति 2024 जारी कर दी है। इसके तहत अगर चार वर्षीय स्नातक में छात्र को यदि 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक आते हैं तो वे PAT (पीएचडी प्रेवश परीक्षा) दे सकते हैं। वहीं तीन वर्षीय स्नातक वाले छात्रों को पीजी में न्यूनतम 55 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। ऐसे में पीएचडी करने का सपना रखने वाले छात्रों के लिए यह एक अच्छा मौका है। बता दें, बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी ने नई शोध नीति के सभी नियमों को लागू कर दिया है। विदेशी छात्रों के लिए भी न्यूनतम 55 प्रतिशत मार्क्स अनिवार्य कर दिया गया है। नई शोध नीति की नियमों के अनुसार, विश्ववद्यालयों में पीएचडी की 50 प्रतिशतॉ सीटें PAT पास छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी तो वही बाकी सीटें नेट और जेआरएफ पास छात्रों के लिए।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें