BRABU Muzaffarpur: परीक्षा और मूल्यांकन से जुड़े शिक्षकों का पारिश्रमिक बढ़ा, सीए और टीए में भी बदलाव
BRABU Muzaffarpur: बीआरएबीयू ने पिछले महीने सिंडिकेट से स्वीकृति लेने के बाद कुलसचिव ने बढ़े पारिश्रमिक का नोटिफिकेशन जारी किया है। परीक्षा और मूल्यांकन से जुड़े शिक्षकों का पारिश्रमिक बढ़ा दिया गया है।
BRABU Muzaffarpur: बीआरएबीयू ने परीक्षा व मूल्यांकन से संबंधित शिक्षकों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की है. पिछले महीने सिंडिकेट से स्वीकृति लेने के बाद कुलसचिव ने बढ़े पारिश्रमिक का नोटिफिकेशन जारी किया. विवि स्तर पर होने वाले कॉमन इंट्रेंस टेस्ट के लिए सीएस को अब 600 के बदले 800 व इनविजिलेटर को 250 के बदले 400 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा सीए बढ़ाकर 150 से 250 रुपये व कार से आने पर टीए 14 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह 16 रुपये प्रति किमी किया गया है.
पीएचडी थीसिस जांच का शुल्क भी बदला
पीएचडी थीसिस जांच व वायवा के लिए पहले 1550 रुपये तय थे, जो बढ़कर 2100 रुपये किया गया है. पीएचडी थीसिस टर्मिनल जांच के लिए 1100 से बढ़ाकर 1500 रुपये, इसी तरह यूजी व पीजी के क्वेश्चन पेपर का मॉडरेशन करने पर शिक्षकों को 300 रुपये मिलेंगे. पहले यह 100 रुपये था. यूजी का क्वेश्चन पेपर सेट करने पर 600 के बदले 750 रुपये व पीजी का क्वेश्चन पेपर सेट करने पर 750 रुपये के बदले 900 रुपये मिलेंगे. शिक्षक संगठनों की ओर से कई साल से पारिश्रमिक में वृद्धि के लिए विवि प्रशासन से मांग की जा रही थी. लंबे समय से शिक्षकों की मांग लंबित थी. 18 नवंबर 2023 को परीक्षा बोर्ड ने प्रस्ताव स्वीकृत कर दिया था. इसके बाद 10 अप्रैल व 20 जुलाई को फाइनेंस कमेटी ने भी स्वीकृति दे दी थी. जिसके बाद नोटिफिकेशन जारी हुआ.