20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU Muzaffarpur: विवि में तैयार होगा अत्याधुनिक सोशल साइंस ब्लॉक, कई नए कोर्सों में होगी पढ़ाई

BRABU Muzaffarpur: विश्वविद्यालय में अब सोशल साइंस के नए व अत्याधुनिक ब्लॉक बनकर तैयार होने जा रहा है। पहले से बना ब्लॉक जर्जर हो गया है। नया भवन जी प्लस 6 मॉडल पर आधारित होगा। कई छात्रावासों का भी निर्माण कराया जाना है।

BRABU Muzaffarpur: बीआरएबीयू के जर्जर सोशल साइंस के भवन को तोड़कर यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा. जी प्लस-6 मॉडल के इस भवन में सोशल साइंस ब्लॉक के साथ ही कई नये कोर्स को शुरू करने की भी योजना है. इसपर 11 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है. विश्वविद्यालय ने मेरू (मल्टीडिसीप्लीनरी एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी) प्रोजेक्ट के तहत पीएम- उषा को भेजे गये आवेदन में यह जानकारी दी है. विवि योजना के अनुसार जी प्लस 6 भवन के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. 

होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

इसके बाद प्रथम व द्वितीय तल पर सोशल साइंस के विभिन्न विषयों के विभाग होंगे. तीसरे मंजिल पर सेंटर फॉर क्लाइमेक्स साइंस एंड गवर्नेस, चौथे पर बाबा साहब सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी, पांचवें फ्लोर पर इंटरनेशनल रिलेशनशिप डिपार्टमेंट और छठे मंजिल पर इंडियन नॉलेज सिस्टम डिपार्टमेंट की स्थापना की जाएगी. इसमें लिफ्ट समेत सभी अत्याधुनिक सुविधाएं भी दी जाएंगी. इसके साथ ही विवि की ओर से दो और बहुमंजिला भवन बनाने का प्रस्ताव है. इसके लिए 31 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है. यह भवन ही जी प्लस 6 मॉडल का होगा. 

छात्रावास का भी होगा निर्माण

ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग के साथ ही प्रथम तल पर कंप्यूटर सेंटर, द्वितीय पर एक्विपमेंट रिसर्च फैसिलिटी, तृतीय पर आइक्यूएसी व बोर्ड मीटिंग रूम के साथ ही रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, प्लेसमेंट सेल व अलुमनी एसोसिएशन सेल को व्यवस्थित किया जायेगा. चौथे फ्लोर पर आइसीटी लेबोलेट्री व मुक्स स्टूडियो फिफ्थ फ्लोर पर रोबोटिक्स सेंटर और छठे फ्लोर पर इंक्यूबेशन हब बनाया जायेगा. विवि में शोधार्थियों के लिए अबतक अलग छात्रावास नहीं है. ऐसे में शोधार्थियों के लिए अलग से छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा. 

दो स्टेडियम का भी होगा निर्माण

गर्ल्स और ब्वॉयज के लिए अलग-अलग छात्रावास बनेंगे. इसके लिए दोनों छात्रावास पर 5-5 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. इसके अलावा वीसी सेक्रेटरिएट के लिए जगह चिह्नित कर ली गयी है. इंडियन नॉलेज सिस्टम के लिए भी अलग भवन का प्रस्ताव है. इसके साथ ही खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए दो स्टेडियम के निर्माण को लेकर भी प्रस्ताव भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें