BRABU में PG के लिए दाखिला की प्रक्रिया जारी, जानें आवेदन का आखिरी समय

BRABU बिहार विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित की है.

By Anshuman Parashar | January 18, 2025 9:20 PM

BRABU बिहार विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी निर्धारित की है. 18 जनवरी तक 13,000 से अधिक छात्रों ने पोर्टल पर अपना आवेदन जमा कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को दो दिन का समय और दिया है और आग्रह किया है कि वे शीघ्र आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें, क्योंकि इस बार तिथि आगे बढ़ाई नहीं जाएगी और एडिट करने का भी कोई विकल्प नहीं होगा.

NSS कोटा को लेकर छात्रों की शिकायत

NSS कोटा का विकल्प पोर्टल पर नहीं मिलने पर छात्रों ने DSW से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि NSS कोटा का विकल्प ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध नहीं होगा, और एडिट का विकल्प भी नहीं मिलेगा. इस कोटा के तहत आवेदन करने वाले छात्रों को NSS से जुड़े प्रमाणपत्र के साथ आवेदन की प्रति डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमा करनी होगी. नामांकन के समय इस पर निर्णय लिया जाएगा. इसके अलावा, यदि आवेदन में कोई माइनर सुधार करना हो, तो छात्रों को ऑफलाइन मोड में आवेदन जमा करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़े: बिहार से भटक कर बांग्लादेश पहुंचे युवक की जेल में मौत, परिवार ने सरकार के सामने रखी ये मांग

PG सत्र में 11,000 सीटों पर दाखिला

इस बार पीजी सत्र के लिए कुल 11,000 सीटें निर्धारित की गई हैं, जबकि 13,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. DSW प्रोफेसर आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि मेधा सूची जारी करने से पहले नामांकन समिति की बैठक होगी, जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि ऑनस्पॉट नामांकन होगा या नहीं. साथ ही, नामांकन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए स्वीकृत तिथियां भी जल्द घोषित की जाएंगी.

Next Article

Exit mobile version