खिलाड़ी ही बनेंगे बिहार के ब्रांड एंबेसडर, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का ऐलान
BRABU बिहार विश्वविद्यालय की मेज़बानी में गुरुवार को एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार अब खेलों की दुनिया में अपना नाम कमा रहा है और आगामी समय में खिलाड़ी बिहार के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे.
BRABU बिहार विश्वविद्यालय की मेज़बानी में गुरुवार को एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. पहले दिन के मुकाबले में बिहार यूनिवर्सिटी की टीम, रांची यूनिवर्सिटी से 49-28 से हारकर अगले दौर में प्रवेश नहीं कर पाई.
खेल के क्षेत्र में बिहार का विकास
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार अब खेलों की दुनिया में अपना नाम कमा रहा है और आगामी समय में खिलाड़ी बिहार के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे. उन्होंने खेलों के महत्व को बताते हुए कहा कि अब युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं, और ‘खेलो इंडिया’ जैसी योजनाओं से उन्हें बेहतर अवसर मिल रहे हैं.
विभिन्न विश्वविद्यालयों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा
कुलपति प्रो. डीसी राय ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया. प्रतियोगिता के पहले दिन 18 विश्वविद्यालयों की टीमों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की टीम सबसे आगे रही. रांची यूनिवर्सिटी ने अंतिम मुकाबले में बिहार यूनिवर्सिटी को हराकर अगले दौर में जगह बनाई.
ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने शिवहर को दी विकास योजनाओं की सौगात, जीविका दीदियों से की मुलाकात
प्रतियोगिता के परिणाम
प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम में, आरडीडब्ल्यू यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय को 58-38 से, हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी ने पटना यूनिवर्सिटी को 51-10 से, और डीडीयू यूनिवर्सिटी गोरखपुर ने मणिपुर यूनिवर्सिटी को 48-12 से हराया.