13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU: विवि से निकलेगी नालंदा ज्ञानकुंभ की रथयात्रा, 13 नवंबर को होगी शुरुआत

BRABU: 16 से 18 नवंबर के बीच होने वाले ज्ञानकुंभ में बीआरएबीयू सह आयोजक की भूमिका में है. 13 नवंबर को कलश रथ यात्रा की शुरुआत विवि परिसर से होगी. नालंदा ज्ञानकुंभ के संयोजक डॉ राजेश्वर कुमार ने बताया कि बिहार में विदेह राज का एक विमर्श पुनर्स्थापित हुआ है. ऐसे में मां जानकी की जन्मभूमि से यह रथ यात्रा गुजरेगी.

BRABU: नालंदा में 16 से 18 नवंबर के बीच होने वाले ज्ञानकुंभ में बीआरएबीयू सह आयोजक की भूमिका में है. विवि के तहत आने वाले जिलों में अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में भारतीय ज्ञान परंपरा और भारतीय भाषाओं में शिक्षा-दीक्षा को केंद्र में रखकर जागरूकता की दृष्टि से नालंदा ज्ञानकुंभ कलश रथ यात्रा निकाली जायेगी. 13 नवंबर को कलश रथ यात्रा की शुरुआत विवि परिसर से होगी. वीसी आवास पर सुबह 8.30 से 10 बजे के बीच अनुष्ठान के बाद अभिमंत्रित कर कलश रथ यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा. उसके बाद एलएस कॉलेज परिसर में कलश रथ यात्रा पहुंचेगी. इसके बाद कॉलेज सभागार में रथयात्रा के शुभारंभ का कार्यक्रम होगा. इसमें कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय, प्राचार्य डॉ ओपी राय समेत विश्वविद्यालय के पदाधिकारी भी रहेंगे. इसके बाद शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों से होते हुए यह कलश रथ यात्रा मां जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी के लिए रवाना हो जाएगी. 

मां जानकी की जन्मभूमि से रथयात्रा गुजरेगी

नालंदा ज्ञानकुंभ के संयोजक डॉ राजेश्वर कुमार ने बताया कि बिहार में विदेह राज का एक विमर्श पुनर्स्थापित हुआ है. ऐसे में मां जानकी की जन्मभूमि से यह रथ यात्रा गुजरेगी. वहां से जल और मिट्टी लेकर रथ यात्रा वहां के कॉलेजों से होते हुए सत्याग्रह की भूमि चंपारण पहुंचेगी. मोतिहारी के बाद बेतिया से होते हुए सीएन कॉलेज साहेबगंज से होकर लालगंज के रास्ते हाजीपुर के कॉलेजों में पहुंचेगी. सभी कॉलेजों में रथयात्रा का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा. इसके बाद रथयात्रा 16 नवंबर को नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर में राजगीर पहुंचेगी. यहां रथ यात्रा का भव्य स्वागत होगा. इसके बाद कलश को प्रदर्शनी स्थल पर रखा जाएगा. कलश यात्रा के साथ एक हजार शपथ पत्र भी भेजा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें