BRABU ने जारी की स्नातक की पहली मेरिट लिस्ट, कॉलेजों में एडमिशन आज से शुरू

BRABU में पहली सूची में 1.10 लाख विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित, वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट जारी की है, प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद कॉलेजों में शुरू होगी एडमिशन प्रक्रिया, निर्धारित शुल्क ही लेने का निर्देश

By Anand Shekhar | June 6, 2024 6:05 AM

मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) की ओर से स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी कर दी गयी है. पहली सूची में 1.10 लाख छात्र-छात्राओं को कॉलेज आवंटित किया गया है. मेधा सूची विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है. विषय वार मेधा सूची डाउनलोड कर छात्र-छात्राएं अपने आवेदन संख्या से अपना नाम उसमें सर्च कर सकते हैं. जिन छात्र-छात्राओं का नाम पहली मेधा सूची में शामिल किया गया है. वे गुरुवार से लेकर 15 जून तक संबंधित संस्थानों में अपना नामांकन करा सकते हैं.

कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि नामांकन के दौरान प्रमाणपत्रों का सत्यापन अवश्य करें. आवेदन के दौरान स्टूडेंट्स की ओर से जो विवरण दिया गया हो प्रमाणपत्र से मिलान के दौरान यदि उसमें कोई अंतर मिलता है तो ऐसे स्टूडेंट्स का नामांकन नहीं लिया जाएगा.

बता दें कि विश्वविद्यालय में इस सत्र में नामांकन के लिए कुल 1.62 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. जिन स्टूडेंट्स का नाम इस मेरिट लिस्ट में नहीं आ सका है. उनके लिए दूसरी और तीसरी मेधा सूची जारी की जाएगी. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि स्टूडेंट्स का नाम जिस कॉलेज में आवंटित किया गया है. यदि वे वहां नामांकन नहीं लेते हैं तो उन्हें अगली सूची में मौका नहीं दिया जाएगा.

प्रीमियर कॉलेजों में यह रहा कटऑफ

विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेजों में नामांकन के लिए कटऑफ हाई रहा. एलएस कॉलेज में जूलॉजी का कटऑफ सबसे अधिक 61.2 रहा. वहीं एकाउंटिंग एंड फाइनेंस का 48.8, इतिहास का 45, हिंदी का 50.2, मनोविज्ञान का 45 रहा. भौतिका का कटऑफ 51.2 और रसायनशास्त्र में 46.6 प्रतिशत तक कटऑफ गया. इसी प्रकार आरडीएस कॉलेज में जूलॉजी का कटऑफ 52.8, एकाउंटिंग एंड फाइनेंस का कटऑफ 50.2,ह्युमन रिसोर्स मैनेजमेंट का कटऑफ 54 गया है. वहीं दर्शनशास्त्र में सर्वाधिक 74.4 कटऑफ गया है. एमडीडीएम कॉलेज में जूलॉजी का कटऑफ 47, इतिहास का कटऑफ 52.8, मार्केटिंग का 53.2, दर्शनशास्त्र का 54.4 रहा.

कॉलेजों में प्रथम सेमेस्टर के लिए राजभवन से स्वीकृत फी

  • पार्ट- ए
    • एडमिशन फी- 350
    • ट्यूशन फी- 600
    • तरंग- 25
  • पार्ट- बी
    • लाइब्रेरी- 200
    • इलेक्ट्रिसिटी- 200
    • आइकार्ड- 100
    • एनएसएस- 50
    • भवन मेंटेनेंस- 100
    • मेडिकल- 100
    • एथलेटिक्स- 100
    • सोसाइटी सब्सक्रिप्शन- 50
    • मैग्जीन- 50
    • हैंडबुक- 50
  • कुल- 2255

Next Article

Exit mobile version