BRABU में एसटी-एसटी के विद्यार्थियों और सभी वर्ग की छात्राओं को देनी होगी फीस

BRABU में हुई नामांकन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी वर्ग के छात्र-छात्रों को फीस जमा करनी होगी, सरकार की ओर से राशि मिलने पर छात्राओं के खाते में लौटाई जाएगी राशि

By Anand Shekhar | May 15, 2024 5:25 AM
an image

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में मंगलवार को नामांकन समिति की बैठक हुई. कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई निर्णय लिए गए. कॉलेजों और पीजी विभागों में एससी-एसटी विद्यार्थियों और सभी वर्ग की छात्राओं के फीस पर विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है. अब सभी कोटि की छात्राओं और एससी-एसटी के विद्यार्थियों से भी नामांकन के दौरान निर्धारित सभी शुल्क लिये जाएंगे. विश्वविद्यालय की ओर से सरकार को नामांकन के बाद विद्यार्थियों का विवरण सरकार को भेजा जाएगा. वहां से इस मद में राशि मिलने के बाद छात्र-छात्राओं के खाते में राशि वापस की जाएगी.

विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि पिछले वर्ष सरकार से इस मुद्दे पर मंतव्य मांगा गया था, लेकिन अबतक सरकार या उच्च शिक्षा विभाग की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. साथ ही जिन कॉलेजों और विभागों ने विद्यार्थियों से फीस नहीं लिया. उन्हें छात्र-छात्राओं की फीस की राशि भी सरकार की ओर से नहीं भेजी गई. ऐसे में विशेषकर महिला कॉलेजों को परेशानी होने लगी. इसको देखते हुए विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि अब छात्राओं को भी नामांकन के समय सभी प्रकार का शुल्क देना होगा.

सरकार की ओर से राशि मिलने पर उसे वापस कर दिया जाएगा. बैठक में अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.अभय कुमार सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ शिवानंद, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो.सतीश कुमार राय, सोशल साइंस की संकायाध्यक्ष प्रो.संगीता रानी और काॅमर्स के डीन प्रो.प्रेमानंद, आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ ममता रानी,एसआरकेजी के प्राचार्य, पीजी मनोविज्ञान और गृह विज्ञान विभाग के अध्यक्ष समेत विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में कुलसचिव प्रो.संजय कुमार, कुलानुशासक प्रो.बीएस राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे समेत अन्य सदस्य शामिल हुए.

राजभवन की ओर से निर्धारित शुल्क ही लेंगे कॉलेज

नामांकन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब सभी अंगीभूत, स्थायी और अस्थायी मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री कॉलेजों में नामांकन मद में एक समान फीस लिया जाएगा. यदि कोइ कॉलेज राजभवन की ओर से अधिसूचित फीस से अधिक छात्र-छात्राओं से डिमांड करते हैं और इसकी शिकायत मिलती है तो विश्वविद्यालय संबंधित कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई करेगा. फीस की एकरूपता होने से विद्यार्थियों को भी फायदा मिलेगा. पहले विशेषकर डिग्री कॉलेजों में विद्यार्थियों से मनमाना फीस लिया जाता था. कई बार विश्वविद्यालय में इसकी शिकायत भी की गई है.

दो दिनों में कॉलेजों में हो जाएगा सीटों का निर्धारण

नामांकन समिति की ओर से अंगीभूत, स्थायी मान्यता प्राप्त और अस्थायी मान्यता प्राप्त कॉलेजों में सीटों की संख्या पर भी निर्णय लिया गया. कमेटी के अनुसार दो दिनों में विश्वविद्यालय के स्तर से मान्यता प्राप्त विषयों के लिए सीटों का निर्धारण कर दिया जाएगा. काॅलेजों को कहा गया है कि सीट से अधिक नामांकन किसी भी हाल में नहीं लेना है. साथ ही जिस विषय के लिए उन्हें वर्तमान सत्र में मान्यता हो. उसी में विद्यार्थी का नामांकन लेना सुनिश्चित करेंगे.

स्नातक सेमेस्टर सिस्टम में इस प्रकार विद्यार्थियों से लिए जाएंगे फी

  • पार्ट- ए
    • एडमिशन फी- 350
    • ट्यूशन फी- 600
    • तरंग- 25
  • पार्ट- बी
    • लाइब्रेरी- 200
    • इलेक्ट्रिसिटी- 200
    • आइकार्ड- 100
    • एनएसएस- 50
    • भवन मेंटेनेंस- 100
    • मेडिकल- 100
    • एथलेटिक्स- 100
    • सोसाइटी सब्सक्रिप्शन- 50
    • मैग्जीन- 50
    • हैंडबुक- 50
  • कुल- 2255 (प्रथम सेमेस्टर)

द्वितीय से आठवें सेमेस्टर तक प्रत्येक सेमेस्टर के लिए लगेंगे 2005 रुपये

राजभवन की अधिसूचित फी के अनुसार प्रथम सेमेस्टर के बाद आठवें सेमेस्टर तक प्रत्येक सेमेस्टर में छात्र-छात्राओं से 2005 रुपये लिए जाएंगे. इसमें नामांकन शुल्क के 250 रुपये लगेंगे. आइकार्ड के एक सौ रुपये और हैंडबुक के 50 रुपये दूसरे सेमेस्टर से नहीं लिए जाएंगे. विज्ञान के सभीी विषयों, भूगोल, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान और संगीत के छात्र-छात्राओं को लैब शुल्क के रूप में 600 रुपये प्रति सेमेस्टर अलग से देने होंगे. फील्ड विजिट और एक्चुअल एक्सपेंडिचर के लिए छात्रों को अलग से भुगतान करना होगा. इस शुल्क के अतिरिक्त विद्यार्थियों को नामांकन के समय छह सौ रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में भी देने होंगे. साथ ही प्रत्येक सेमेेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क 600 रुपया देना होगा.

पीजी सेमेस्टर सिस्टम

  • एडमिशन फी- 150
  • रजिस्ट्रेशन फी- 200
  • कॉशन मनी- 500
  • ट्यूशन फी- 150
  • एकलव्य-तरंग- 10
  • सेंट्रल लाइब्रेरी- 100
  • इलेक्ट्रिसिटी- 300
  • आइकार्ड- 60
  • एनएसएस फी- 50
  • पार्किंग- 50
  • इंटरनल एग्जाम फी- 300
  • लाइब्रेरी मेंटेनेंस फंड- 100
  • भवन मेंटेनेंस फंड- 100
  • मेडिकल फी- 100
  • एथलेटिक फंड कॉलेज- 100
  • एथलेटिक फंड विवि- 100
  • कॉमन रूम फंड- 50
  • इन्वायरोमेंट प्रोटेक्शन फी- 20
  • स्टूडेंट वेलफेयर फी- 10
  • पूअर स्टूडेंट फंड- 10
  • स्टूडेंट यूनियन फंड- 100
  • सोसाइटी सब्सक्रिप्शन- 50
  • मैग्जीन फंड- 50
  • हैंडबुक-डायरेक्टरी- 50
  • कुल- 2760 रुपये

इसी विश्वविद्यालय से स्नातक करने पर नहीं लगेगा रजिस्ट्रेशन शुल्क

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले स्टूडेंट्स को पीजी में रजिस्ट्रेशन का शुल्क नहीं लिया जाएगा. ऐसे में इन विद्यार्थियों को 2560 रुपये देने होंगे. प्रायोगिक वाले विषयो में 500 रुपये अलग से लगेगा. वहीं जिन विषयों में फील्ड वर्क का प्रावधान है. उनमें 1000 रुपये इसका शुल्क देना होगा. इसके अतिरिक्त अन्य सभी सेमेस्टर में कॉशन मनी और रजिस्ट्रेशन शुल्क को छोड़्कर 2060 रुपये विद्यार्थियों को देने होंगे.

Exit mobile version