25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRABU में छात्र संवाद, छात्रों ने समस्याओं का किया खुलासा, अधिकारियों ने एक सप्ताह में समाधान का दिया आश्वासन

BRABU बिहार विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में सोमवार को छात्र संवाद का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओं ने पदाधिकारियों से शिकायत की.

BRABU बिहार विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में सोमवार को छात्र संवाद का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओं ने पदाधिकारियों से शिकायत की. मोतिहारी से पहुंचे छात्र ने कहा कि पीजी की परीक्षा में उपस्थित होने के बाद भी उन्हें अनुपस्थित बताकर परिणाम पेंडिंग कर दिया गया है.

विश्वविद्यालय में इसको लेकर एक बार पूर्व में भी आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अबतक परिणाम सुधार नहीं किया गया है. पीजी के छात्रों ने आधा से दो नंबर तक कम मिलने पर फेल होने की बात कही. कहा कि सही प्रश्न के लिए एक नंबर कम देकर फेल कर दिया गया है.

कई बार चक्कर लगाने के बाद भी समाधान नहीं मिला

भगवानपुर से पहुंची छात्रा ने बताया कि 2011-13 में बीएड उत्तीर्ण की. इसके बाद 2015 में ही डिग्री के लिए आवेदन किया, पर अबतक डिग्री नहीं बनी. कॉलेज में जाने पर विश्वविद्यालय से डिग्री मिलने की बात कही गयी. कई बार चक्कर लगाने के बाद भी समाधान नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़े: सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी, जन्मदिन से पहले मिली हत्या की चेतावनी

समस्याओं को एक सप्ताह के भीतर दूर करने का आश्वासन

परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने डिग्री व पेंडिंग से जुड़ी समस्याओं को एक सप्ताह के भीतर दूर करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि एक-दो नंबर से फेल वाले स्टूडेंट्स का प्रस्ताव परीक्षा बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा. इसके बाद उसपर निर्णय लिया जाएगा. छात्र संवाद में डीएसब्ल्यू डॉ आलोक प्रताप सिंह, डिप्टी कंट्रोलर-2 डॉ आनंद प्रकाश दूबे, परीक्षा विभाग के कर्मचारी दीपेंद्र भारद्वाज, अमन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें