बीआरएबीयू के स्टूडेंट्स ने बीएचयू में पेश किया शोधपत्र

बीआरएबीयू के स्टूडेंट्स ने बीएचयू में पेश किया शोधपत्र

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 7:35 PM

मुजफ्फरपुर

. बनारस हिन्दू विवि में एग्रीकल्चर एंड अलायड साइंसेज में आधुनिकतम शोध विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में बीआरएबीयू के जन्तु विज्ञान विभाग के शोधार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लीची के कीटों पर मौसम परिवर्तन का प्रभाव विषय पर शोध कर रही छात्रा स्वाति सुमन को कांफ्रेंस में बेस्ट यंग साइंटिस्ट का पुरस्कार दिया गया है. कचरा निष्पादन में वर्मी कम्पोस्ट की भूमिका पर शोधरत छात्रा प्रियंका व पशुओं से मानव में यक्ष्मा (टीबी) के संचरण पर शोध कार्य करने वाले सन्नी कुमार को सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र प्रस्तुतीकरण का पुरस्कार मिला. उल्लेखनीय है कि स्वाति सुमन के शोध प्रदर्शक प्रो मनेन्द्र कुमार हैं.

सफलता पर दी बधायी

उनके विदेश दौरे पर होने के कारण उन्होंने विभाग के ही डॉ ब्रज किशोर प्रसाद सिंह को इस पेपर प्रेजेंटेशन के लिए शोध छात्रा के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी दी थी. प्रियंका व सन्नी कुमार के शोध प्रदर्शक भी डॉ ब्रज किशोर प्रसाद ही हैं. अपने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ ब्रज किशोर प्रसाद सिंह ने उन्हें बधाई दी. कहा कि हाल के वर्षों में विवि विभाग में शोध की गुणवत्ता में आए सुधार व शोधार्थियों की शोध प्रगति का निरंतर मूल्यांकन का ही परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version