मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के स्टूडेंट्स, शोधार्थी व शिक्षक अध्ययन व शोध करने गुजरात जाएंगे. केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात के साथ बीआरएबीयू का करार हुआ है. बुधवार को विवि के सीनेट हॉल में सेमिनार में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात के कुलपति प्रो.आरएस दुबे के साथ बीआरएबीयू के कुलपति प्रो.डीसी राय ने एमओयू साइन किया. कुलपति प्रो. डीसी राय ने कहा कि इससे विश्वविद्यालय को शोध के साथ-साथ अकादमिक गतिविधि व अन्य कार्यों में काफी सहयोग मिलेगा.विवि में हो रही जैनोलॉजी कोर्स में अध्ययन करने गुजरात के स्टूडेंट्स आएंगे. दरअसल, सीनेट सभागार में केमिस्ट्री विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात के कुलपति पहुंचे थे. प्रायोगिक रासायनिक विज्ञान में उभरती प्रवृत्तियों पर दो दिवसीय सेमिनार का उदघाटन बुधवार को किया गया. विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान प्रस्तुत किया. विभागाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंगेर विवि के संस्थापक कुलपति प्रो.रंजीत वर्मा थे. प्रो. एनबी सिंह ने विषय पर व्याख्यान दिया. रसायन विभाग की एक शोध पुस्तक का विमोचन भी किया गया. वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.एस मुमताजुद्दीन, विज्ञान संकाय के डीन प्रो.शिवानंद सिंह, रसायन विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो.एके श्रीवास्तव, प्रो.बीके राय, डीएसडब्ल्यू प्रो.अभय सिंह, सीसीडीसी प्रो.अमिता शर्मा, पूर्व एमएलसी प्रो.नरेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है