Loading election data...

BRABU के छात्रों को अब डिग्री के लिए नहीं करना होगा अलग से आवेदन, विवि ने तैयार किया प्रस्ताव

अगले सत्र से BRABU में डिग्री के लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी. विश्वविद्यालय परीक्षा के समय डिग्री शुल्क लेगा और डिग्री की सॉफ्ट कॉपी डिजिलॉकर पर जारी होगी, छात्र कॉलेज से डिग्री की हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकेंगे. छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने यह प्रस्ताव तैयार किया.

By Anand Shekhar | August 20, 2024 7:19 PM

मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में अगले सत्र से स्नातक, पीजी, वोकेशनल, बीएड, लॉ समेत अन्य सभी ट्रेडिशनल, प्रोफेशनल और वोकेशनल कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राओं को डिग्री के लिए अलग से आवेदन नहीं करना होगा. न आवेदन के बाद उसकी पावती लेकर कॉलेज से विश्वविद्यालय का चक्कर काटना होगा. फाइनल परीक्षा का फॉर्म भरते समय ही डिग्री का शुल्क छात्र-छात्राओं से ले लिया जाएगा.

इसके बाद परिणाम जारी होते ही पहले प्रोविजनल डिजीलॉकर पर जारी किया जाएगा. साथ ही डीम्ड डेट मिलते ही डिग्री की सॉफ्ट कॉपी डिजीलॉकर पर भेजी जाएगी. इसके बाद कॉलेज को डिग्री की हार्ड कॉपी भेज दी जाएगी. विद्यार्थी वहां से अपना मूल प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे. छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए विश्वविद्यालय ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है. परीक्षा बोर्ड की अगली बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा. वहां से स्वीकृति मिलते ही अगले सत्र से छात्रों को इसका लाभ मिलने लगेगा.

तीन सत्र का प्रोविजनल किया गया पोर्टल पर अपलोड

विश्वविद्यालय ने पहली बार स्नातक के तीन सत्र के विद्यार्थियों का प्रोविजनल डिजीलॉकर पोर्टल पर अपलोड कर दिया है. छात्र-छात्राएं अपनी आइडी बनाकर अपना प्रोविजनल ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही उसका हार्ड कॉपी भी कॉलेजों को भेजी गयी है. स्नातक सत्र 2018-21, 2019-22 और सत्र 2020-23 के स्टूडेंट्स के लिए प्रोविजनल अपलोड किया गया है.

पूराने छात्रों का डाटा अपलोड करने में परेशानी

विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया कि 2018 से पूर्व के छात्रों का प्रोविजनल पोर्टल पर अपलोड करने में परेशानी हो रही है. पोर्टल पर एक साथ उस सत्र के सभी स्टूडेंट्स का डाटा अपलोड करना है, जबकि काफी स्टूडेंट्स अपना प्रमाणपत्र ले जा चुके हैं. ऐसे में फिर से उसी प्रमाणपत्र को अपलोड करना मुश्किल है. साथ ही उनका डाटा भी ऑफलाइन मोड में है.

ये भी पढ़ें: Rajya Sabha By-Election: बिहार से मनन कुमार मिश्रा होंगे बीजेपी के प्रत्याशी, बुधवार को करेंगे नामांकन

2016 रेगुलेशन से पीएचडी की थीसिस भी होगी अपलोड

विश्वविद्यालय ने 2016 रेगुलेशन से पीएचडी करने वाले अभ्यर्थियों की थीसिस भी शोधगंगा पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. करीब चार सौ अभ्यर्थियों की पीएचडी इस रेगुलेशन से हुई है. इनके थीसिस को स्कैन कर उसकी सॉफ्ट कॉपी तैयार की गयी है. इसके बाद इसे शोधगंगा पर अपलोड किया जाएगा. पूर्व में विश्वविद्यालय ने शोधगंगा पर 9675 अभ्यर्थियों की थीसिस अपलोड की थी. इन थीसिस के अपलोड होने के बाद शोध में दोहराव की संभावना कम होगी. वहीं मिलते-जुलते टॉपिक पर शोध के क्रम में डाटा का उपयोग दूसरे शोधार्थी भी कर पाएंगे.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version