BRABU बिहार विश्वविद्यालय को ‘खेलो इंडिया’ के तहत राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता की मेज़बानी मिल सकती है. विश्वविद्यालय ने इस पहल को लेकर शुरुआती प्रयास किए हैं और इसे लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया भी प्राप्त हुई है. अब विश्वविद्यालय ने प्रतियोगिता की मेज़बानी के लिए स्थल की तलाश शुरू कर दी है.
इस संबंध में शुक्रवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने विश्वविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग में बने बास्केटबॉल कोर्ट का निरीक्षण किया, लेकिन पाया कि देखरेख के अभाव में कोर्ट की स्थिति ठीक नहीं है. इसके बाद निर्णय लिया गया कि इसे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा.
महिला छात्रावास में नए खेल कोर्ट का निर्माण
इसके अतिरिक्त, महिला छात्रावास में खाली स्पेस में वॉलीबॉल, बैडमिंटन और बास्केटबॉल कोर्ट भी बनाए जाएंगे. कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने कहा कि इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता की सफलता के बाद विश्वविद्यालय में खेलकूद की गतिविधियों को लेकर बेहतर माहौल बना है. यहां के खिलाड़ी लगातार इस्ट जोन और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं.
ये भी पढ़े: डाक पार्सल वैन से 15 लाख की शराब बरामद, तस्करों के बड़े खेल का हुआ खुलासा
खेल को बेहतर बनाए के लिए एक करोड़ का निवेश
आगामी एक वर्ष में खेलकूद के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव डॉ. कांतेश कुमार ने बताया कि रसायनशास्त्र विभाग में दो बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें पहले सीमेंटेड कोर्ट बनाया जाएगा, बाद में इसे सिंथेटिक कोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही बैडमिंटन कोर्ट के पीछे स्थित टेबल टेनिस कोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया पर भी विचार किया जा रहा है.