छात्रों की मानसिक सेहत का खास ध्यान रखेगी बीआरएबीयू

छात्रों की मानसिक सेहत का खास ध्यान रखेगी बीआरएबीयू

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:12 PM

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू और इससे संबद्ध कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के मद्देनजर जागरूक किया जायेगा. इसे लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से टेली मानस हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है. आयोग के सचिव मनीष आर जोशी ने इस बाबत विश्वविद्यालय के कुलपति व सभी कॉलेजों के प्राचार्य के लिए अधिसूचना जारी की है. कहा है कि छात्रों में पठन-पाठन के साथ ही स्ट्रेस बढ़ रहा है. इसे देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. छात्र-छात्रायें या शिक्षण संस्थान से जुड़े फैकल्टी मेंबर्स 14416 और 18008914416 पर फोन कर 24 घंटे सलाह ले सकते हैं. यहां मेंटल हेल्थ को लेकर काउंसलिंग की जायेगी. मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की ओर से इस पोर्टल को लांच किया गया है. कहा गया है कि विश्वविद्यालय व कॉलेजों में परिसर में इस हेल्पलाइन के बारे में प्रचार-प्रसार करें.

Next Article

Exit mobile version