BRABU में निरीक्षण के दौरान कई कर्मी मिले गायब, कुलपति ने पदाधिकारियों को दिया सख्त निर्देश

BRABU बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बुधवार को परीक्षा विभाग और अन्य महत्वपूर्ण सेक्शनों का अचानक निरीक्षण किया, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया.

By Anshuman Parashar | December 18, 2024 9:48 PM

BRABU बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बुधवार को परीक्षा विभाग और अन्य महत्वपूर्ण सेक्शनों का अचानक निरीक्षण किया, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. अचानक निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अपनी कक्षों और सीटों से गायब पाए गए. परीक्षा विभाग के विभिन्न सेक्शनों में छात्रों की भारी भीड़ देखकर कुलपति ने नाराजगी जताई और संबंधित विभागों को सुधरने की चेतावनी दी.

कुलपति ने सभी विभागों का निरीक्षण किया

कुलपति ने डिग्री सेक्शन, आईटी सेल, परीक्षा नियंत्रक कक्ष सहित सभी विभागों का बारी-बारी से निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं की भीड़ के कारण उत्पन्न कुव्यवस्था पर सवाल उठाया. परीक्षा नियंत्रक से उन्होंने इस भीड़ के कारण की जानकारी ली और निर्देश दिया कि एक-एक करके छात्रों से उनकी समस्याएं सुनी जाएं. इस दौरान यह भी पता चला कि कुछ अनधिकृत युवक गोपनीय शाखा में प्रवेश करते हैं और रोकने पर कर्मियों से दुर्व्यवहार करते हैं, जिससे कार्य प्रभावित होता है. कुलपति ने विभाग में रंग-रोगन और निर्माण कार्यों की भी स्थिति देखी.

निरीक्षण के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने मुख्य द्वार पर छात्रों की समस्याओं को सुनना शुरू किया, जहां कई छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला गया और फिर बारी-बारी से उनकी समस्याएं सुनी गईं. इसी बीच, मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया, जिसके कारण अंदर प्रवेश को लेकर कुछ विवाद भी हुआ.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में NIA-ATS का बड़ा ऑपरेशन , 11 लाख रुपए और संदिग्ध दस्तावेज बरामद

BRABU के डिग्री सेक्शन में छात्रों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश

कुलपति ने डिग्री सेक्शन में अनधिकृत प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केवल कर्मचारी और अधिकारी ही डिग्री सेक्शन में प्रवेश करेंगे, और बाहरी व्यक्ति तथा असामाजिक तत्वों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यह निर्णय छात्र प्रमाणपत्रों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है, और इस पर ताला लगाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version