आज से शुरू होगी, बीआरएबीयू की वाेकेशनल काेर्स की परीक्षाएं

आज से शुरू होगी, बीआरएबीयू की वाेकेशनल काेर्स की परीक्षाएं

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:59 AM
an image

निर्धारित दो केंद्रों पर दो शिफ्ट में होगी परीक्षाएं

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू की वाेकेशनल काेर्स की परीक्षाएं बुधवार से शुरू होंगी. सभी विभाग और काॅलेजाें के छात्र-छात्राओं के लिए दो केंद्र बनाये गये हैं. विश्वविद्यालय कैंपस स्थित ओल्ड साइंस ब्लाॅक और आभा टीचर ट्रेनिंग काॅलेज दरियापुर कफेन में दो शिफ्ट में परीक्षाएं होंगी. पहली शिफ्ट में सुबह 9.30 से दाेपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दाेपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक परीक्षा हाेगी. पंद्रह जनवरी से शुरू होने वाले, 14 परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया गया था. पिछले सप्ताह कार्यक्रम जारी होने पर परीक्षा नियंत्रक डाॅ. सुबालाल पासवान की ओर से संबंधित परीक्षार्थियाें काे कहा गया है कि निर्धारित तिथि काे समय से केंद्र पर उपस्थित हाे कर परीक्षा में शामिल हाें, अन्यथा परीक्षा छूटने पर सारी जवाबदेही उनकी हाेगी. दोनों केंद्रों पर कदाचारमुक्त और पारदर्शी परीक्षा संचालन को लेकर विश्वविद्यालय की तरफ से केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है. बता दें कि वाेकेशनल काेर्स की परीक्षाओं काे लेकर पिछले महीने से ही छात्र-छात्राओं काे इंतजार था. इस बीच कुछ काॅलेजाें में परीक्षा फाॅर्म भरने से कई स्टूडेंट छूट गए थे, जिन्हें पिछले सप्ताह फाॅर्म भरने का समय दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version