बीआरएबीयू : नामांकन में मिलेगा स्पोर्ट्स कोटा का लाभ

बीआरएबीयू : नामांकन में मिलेगा स्पोर्ट्स कोटा का लाभ

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 1:20 AM

-कुलपति की अध्यक्षता में हुई स्पोर्ट्स उंसिल की बैठक, दिए कई निर्देश -10 दिनों के भीतर स्पोर्ट्स कैलेंडर, कल्चर विकसित करने के होंगे प्रयास मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में स्पोर्ट्स का कल्चर विकसित होगा. खिलाड़ियों के लिए अब फंड बाधा नहीं बनेगा. खिलाड़ियाें को नामांकन में वेटेज दिया जाएगा. स्पोर्ट्स कोटा के तहत खिलाड़ियों का नामांकन विभिन्न कोर्स में हो सकेगा. यह निर्णय गुरुवार को कुलपति प्रो.डीसी राय की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया. कुलपति ने कहा कि विवि का अपना स्पोर्ट्स कैलेंडर बनेगा. यह कैलेंडर 10 दिनों के भीतर जारी कर दिया जाएगा. अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए गठित टीम के खिलाड़ियों को एक महीने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. बीआरएबीयू टीम बेहतर प्रदर्शन करे, इसको लेकर प्रत्येक स्तर पर पहल की जाएगी. बैठक में कुलानुशासक डॉ बीएस राय, एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार, एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ कनुप्रिया, राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो.नीलम, क्रीडा परिषद के सचिव डॉ कांतेश कुमार के साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में विवि के अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ आलोक प्रताप सिंह, जीवछ कॉलेज मोतीपुर के प्राचार्य प्रो.आरएन पंडित, विकास पदाधिकारी डॉ रमेश विश्वकर्मा, महेंद्र प्रसाद के साथ ही क्रीडा परिषद के सलाहकार पूर्व आइएएस डॉ संजय सिन्हा मौजूद थे. ——————- खेलकूद की गतिविधियां में आयी गिरावट : बीआरएबीयू बीते कुछ वर्षों से खेलकूद की गतिविधियों में लगातार गिरावट देखी गयी है. यहां तक कि फंड नहीं दिए जाने के कारण खिलाड़ी दूसरे विश्वविद्यालयों में खेलने भी नहीं जा सके. कुछ खिलाड़ी अपने खर्च से आयोजनों में शामिल हुए तो वे अबतक पैसे के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे में कुलपति ने खिलाड़ियों की सुविधा और सकारात्मक स्पोर्ट्स कल्चर विकसित करने की दिशा में यह पहल की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version