रैगिंग मनोवैज्ञानिक व सामाजिक समस्या
बीआरएबीयू के राजनीति विज्ञान विभाग एंटी रैगिंग सप्ताह
मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के राजनीति विज्ञान विभाग एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एंटी रैगिंग पोस्टर कैंपेन, स्लोगन व कविता में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. विभागाध्यक्ष प्रो नीलम ने कहा कि रैगिंग भारत में पिछले कुछ समय से ज्यादा परेशान करने वाली सामाजिक समस्या बन गयी है, लेकिन कानून किसी भी स्थिति में रैगिंग की इजाजत नहीं देता है. रैगिंग को रोकने के लिए शिक्षण संस्थानों में एंटी रैगिंग सेल का गठन किया गया है. कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अनिल ओझा, डॉ दिलीप, डॉ कांतेश, डॉ अमर बहादुर शुक्ला मौजूद रहे. संचालन डॉ अर्चना सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ रक्षा सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है