आत्मा की स्वच्छता की ओर अग्रसर करता है ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र
आत्मा की स्वच्छता की ओर अग्रसर करता है ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार सरकार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा शनिवार को आमगोला स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पहृुंचे. उन्होंने 16 दिसंबर से ओरिऐंट क्लब में लग रहे द्वादश ज्योतिर्लिंग मेले के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आप लोग मन की मलिनता को दूर कर आत्मा की स्वच्छता की ओर अग्रसर करते हैं. आज भौतिक जीवन में आत्मीय सुख का अभाव हो गया है. मानवता के विकारों को दूर करने लिए गीता ज्ञान व राजयोग का नियमित अभ्यास आवश्यक है. पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने भी अपनी शुभकामनाएं दी. राजयोगिनी रानी दीदी ने कहा हरेक के अंदर जो गुण हैं, विशेषतायें हैं, उनको देखें. उनका गायन करते रहें. महिमा करने वाला ही महान कहलाता है. आपस में एक दूसरे की महिमा करते रहें. इस मौके पर दोनों मंत्री का तिलक, पुष्पगुच्छ शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, पार्षद केपी पप्पू, मृदुल, अंजना, सीता, सिपंल, महेश, डॉ फनीश चंद्र, अरविंद, भास्कर, संजीव, धीरज व रंजीत मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है