दरभंगा के ट्रक चालक की हत्या में जेल से छूटे अपराधियों पर शक

-ब्रह्मपुरा पुलिस तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 1:30 AM

मुजफ्फरपुर.

ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक ओवरब्रिज के नीचे हुए ट्रक चालक दिनेश मंडल की हत्या में पुलिस को जेल से छूटे लोकल अपराधियों पर शक है. पुलिस मैनुअल इनपुट के आधार पर गिरोह के काफी करीब पहुंच गयी है. इस दौरान तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस घटना के समय तीनों संदिग्धों के मोबाइल का टावर लोकेशन कहां था. इसके बारे में भी जानकारी जुटा रही है. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि अब तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. घटना की रात एक ट्रांसजेंडर ने ही पूरी वारदात को देखी थी. उसने बताया था कि बाइक सवार अपराधी आया चालक को ट्रक से खींचकर बाहर निकालना चाहा. उसके इनकार करने पर गोली मारकर फरार हो गया. दूसरा कोई ना तो प्रत्यक्षदर्शी मिला है और ना ही घटनास्थल के आसपास किसी सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों का चेहरा स्पष्ट आया है. सिटी एसपी ने बताया कि मैनुअल इनपुट के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. जानकारी हो कि चांदनी चौक से भगवानपुर जाने वाली सड़क पर खड़ी ट्रक के अंदर घुसकर शुक्रवार की देर रात चालक दिनेश मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. गोली उसके सीने में लगी थी. जख्मी हालत में चालक ने ही अपनी पत्नी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी थी. इसके बाद पत्नी ने डायल 112 की टीम को सूचना दी थी. तब जाकर पुलिस पहुंची थी. पुलिस जख्मी चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था. वहां उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version