10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News : एलएस कॉलेज के छात्र रहे प्रो. ब्रजेश पांडेय जेएनयू के प्रतिकुलपति बने

Muzaffarpur News : एलएस कॉलेज के छात्र रहे प्रो. ब्रजेश पांडेय जेएनयू के प्रतिकुलपति बने

Muzaffarpur News : एलएस कॉलेज के संस्कृत विभाग से स्नातक करनेवाले जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली के संस्कृत एवं प्राच्य विद्या अध्ययन केंद्र के प्रोफेसर ब्रजेश कुमार पांडेय जेएनयू के प्रति कुलपति बनाये गये हैं. प्रो. पांडेय का संबंध मुजफ्फरपुर से रहा है, उन्होंने विद्यालयी शिक्षा प्राप्त करने के बाद मुजफ्फरपुर के प्रतिष्ठित एलएस कॉलेज में संस्कृत में नामांकन लेकर अध्ययन किया. बाद में उच्चतर शिक्षा के लिए वे दिल्ली चले गए, जहां दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से एमए की पढ़ाई की. वहीं से दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग से पीएचडी की. उस समय के आचार्यों का कहना है कि प्रो. पांडेय शुरू से ही अध्ययन के प्रति गंभीर, मेधावी व मृदुभाषी स्वभाव के थे. वे मूल रूप से सीवान जिला के निवासी हैं. पूर्व में उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी सहायक आचार्य रह चुके हैं. इसके साथ ही गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर व दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया के विजिटर नॉमिनी भी हैं.

Muzaffarpur News : सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते रहे

दिल्ली में रहते हुए प्रो पांडेय कई सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते रहे हैं. एलएस कॉलेज का नाम और प्रतिष्ठा बढ़ी देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति बनकर प्रो. ब्रजेश कुमार पांडेय ने एलएस कॉलेज का नाम और प्रतिष्ठा बढ़ा दी है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय ने कहा कि प्रो. ब्रजेश पांडेय की यह उपलब्धि हमारे लिए गर्व और गौरव का विषय है. पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ राजेश्वर कुमार ने कहा कि प्रो. पांडेय हमेशा से मेधावी छात्रों को दिल्ली जैसे शहर में रहकर सहायता करते हैं, और अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं, सूचना मिलने पर कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय, प्रॉक्टर प्रो. बीएस राय, संस्कृत के आचार्य प्रो. श्रीप्रकाश पांडेय, प्रो.मनोज, एलएस कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव, डॉ मनीष झा, प्रो. प्रमोद, प्रो.जयकांत सिंह, डॉ एनएन मिश्रा, डॉ ललित किशोर ने उनके नये प्रशासनिक दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं.

Also Read : Muzaffarpur News :नियम नहीं माने, 80 हजार रुपये का जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें