थाने से ब्रेथ एनालाइजर लेकर विश्वविद्यालय में हो रही जांच

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में उस समय अफरातफरी मच गयी जब विवि प्रशासन ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:01 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में उस समय अफरातफरी मच गयी जब विवि प्रशासन ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने लगा. थाने से यह मशीन मंगवायी गयी थी. विवि प्रशासन को सूचना मिली थी कि परिसर में असामाजिक तत्व शराब के नशे में अक्सर घूमते हैं. इसमें विवि के कर्मियों के भी शामिल होने की बात कही गयी थी. इसपर विवि की ओर से थाने से संपर्क कर ब्रेथ एनालाइजर मंगवाया गया. साथ ही प्रशासनिक भवन के संदिग्ध कक्षों में इसकी मदद से घूम रहे लोगों और कर्मचारियों की भी जांच की गयी. हालांकि, किसी के शराब पीने की पुष्टि नहीं हो सकी. अब विश्वविद्यालय में इस मशीन की खरीद का प्रस्ताव बन रहा है. विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो.अपराजिता कृष्णा बताती हैं कि परिसर में असामाजिक तत्वों के शराब के नशे में घूमने की सूचना मिली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version