चलती ट्रेन में उखड़ने लगीं सांसें, इलाज मिला तो बची जान

चलती ट्रेन में उखड़ने लगीं सांसें, इलाज मिला तो बची जान

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 1:53 AM

-अवध असम ट्रेन में बरौनी के पास बिगड़ी तबियत -मेडिकल इमरजेंसी में समस्तीपुर में हुआ इलाज मुजफ्फरपुर. रेल प्रशासन की फुर्ती ने एक यात्री की जान बचाने में मदद की. अवध असम ट्रेन में बरौनी के पास संस्कार नाम के यात्री की तबियत बिगड़ गयी. मेडिकल इमरजेंसी में समस्तीपुर में इलाज होने से उसकी जान बच सकी है. 15909 डिब्रूगढ़ से लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस में सोमवार को बरौनी के आसपास ए-1 कोच में सफर कर रहे संस्कार को अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई. उसका दम फूलने लगा. सफर कर रहे अन्य यात्री भी मदद के लिए आये लेकिन मामला मेडिकल इमरजेंसी का था. ऐसे में दूसरे यात्री अभिषेक यादव ने रेलवे की हेल्प डेस्क से लेकर अधिकारियों को टैग कर सूचना दी. बताया कि काेच में यात्री की सांसें फूल रही हैं. इन्हें अविलंब दवा चाहिए. दोपहर के 2.47 बजे मेडिकल इमरजेंसी के तहत मदद मांगी गयी. उस समय ट्रेन बरौनी के आसपास थी. जिसके बाद रेलवे सेवा की ओर से 2.50 बजे तत्काल डीआरएम सोनपुर को टैग कर संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया. डीआरएम सोनपुर ने तत्काल सोनपुर डिविजन के अधिकारियों के साथ मुजफ्फरपुर को अलर्ट किया. ट्रेन समस्तीपुर में 3.52 बजे प्लेस हुई. जिसके बाद ए-1 कोच में यात्री के पास मेडिकल टीम पहुंच कर प्राथमिक उपचार कर दवा उपलब्ध करायी. डीआरएम समस्तीपुर ने बताया कि यात्री का इलाज ठीक तरह से किया गया ताकि आगे यात्री कसे सफर में परेशानी नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version