बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल व अप्रोच पथ का हिस्सा क्षतिग्रस्त, आवागमन प्रभावित
मोतीपुरथाना क्षेत्र के अंजनाकोट गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल का कुछ हिस्सा और अप्प्रोच पथ क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे उक्त मार्ग पर गाड़ियों का आवागम प्रभावित हो रहा है.
भूड़कुड़वा में स्थित है पुल, एसडीओ पश्चिमी ने लिया जायजा, मरम्मत का दिया आदेश प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के अंजनाकोट गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल का कुछ हिस्सा और अप्प्रोच पथ क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे उक्त मार्ग पर गाड़ियों का आवागम प्रभावित हो रहा है. बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडलाधिकारी पश्चिमी मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त हिस्से को देखा. ग्रामीण आकाश कुमार ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी. मौके पर एसडीओ ने पुल निर्माण निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से की तत्काल मरम्मति का निर्देश दिया. मुखिया नागेंद्र सहनी ने एसडीओ से शिकायत की कि अप्प्रोच पथ के मरम्मती कार्य में घोर अनियमितता बरती गई है. एक माह भी नहीं हुए हैं कि मरम्मत किया गया अप्प्रोच पथ फिर से क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे पुल के अस्तित्व पर खतरा बढ़ गया है. इस पुल पर आवागमन के बन्द हो जाने से प्रखंड के बरियारपुर उतरी पंचायत के अलावे शिवहर, पूर्वी चम्पारण के कुछ हिस्सों में जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पर रहा है. एसडीओ ने बताया कि नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण अप्प्रोच पथ का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. इससे पहले मरम्मती करवाने वाले एजेंसी के कार्य की समीक्षा की जाएगी. दोषी पाए जाने पर ब्लैक लिस्टेटेड किया जाएगा. मौके पर बीडीओ संजीव कुमार,मुखिया नागेंद्र सहनी कनीय अभियंता, सहायक अभियंता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है