13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में अखाड़ाघाट पुल के समानांतर बनेगा पुल, केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति

मुजफ्फरपुर के शहरवासियों के लिए खुशखबरी वाली खबर है कि जल्द ही अखाड़ाघाट पुल के समानांतर एक और उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा. 600 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण पर 42.77 करोड़ की लागत आयेगी.

मुजफ्फरपुर के शहरवासियों के लिए खुशखबरी वाली खबर है कि जल्द ही अखाड़ाघाट पुल के समानांतर एक और उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा. केंद्रीय सड़क निधि योजना से बननेवाले इस पुल की मंजूरी मिलने के साथ राशि भी स्वीकृत कर दी गयी है. 600 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण पर 42.77 करोड़ की लागत आयेगी.

दो साल पहले भेजा गया था प्रस्ताव

अखाड़ाघाट पुल पर पूर्वी छोड़ पर बनने वाले इस पुल के निर्माण को लेकर करीब दो साल पहले जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था. जिले के 35 साल बाद के आबादी और बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव को देखते हुए इसका निर्माण कराया जायेगा. इस पुल के स्वीकृति मिलने के साथ ही एक किमी के अंतराल में बूढ़ी गंडक से शहर को जोड़ने वाली तीन बड़ी पुल हो जायेगी. चंदवारा में पुल का निर्माण अंतिम चरण में है, अप्रोच रोड के लिए मामला काफी दिनों से अटका हुआ है. इसके बाद यह पुल भी चालू हो जायेगा.

दो साल पहले हुई थी मिट्टी जांच

बढ़ते ट्रैफिक लोड को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुल निर्माण का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा था. इसके बाद पुल निर्माण निगम ने मिट्टी की जांच करायी थी. पुराना पुल काफी संकीर्ण और आउटडेटेड हो गया है.

Also Read: लखीसराय में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो किशोर की मौत, बाइक पर सवार होकर जा रहे थे खेलने, एक जख्मी
अखाड़ाघाट पुल पर हर दिन लगता है जाम

शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाली अखाड़ाघाट पुल पर हर दिन जाम लगता है. खास तौर पर लग्न व पर्व के मौसम में इस पुल से गुजरना मुश्किल हो जाता है. वाहनों की लंबी कतार में स्कूली बस से लेकर एंबुलेंस तक फंसी रहती है. स्थिति यह हो जाती है कि पुल पर पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है. जीरोमाइल की ओर से आने वाले लोग तीन चार किमी घूमकर दादर पुल बैरिया होकर शहर में आते हैं.

इन इलाकों को होगा फायदा

उत्तर पूर्वी क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए यह पुल काफी सुविधाजनक हो जायेगा. सरैयागंज टावर होकर शहर जाने वाले लोग अब आसानी से दो पुल होकर आ जा सकते है. वहीं तीसरा पुल से बनारस बैंक चौक होकर आ जा सकेंगे. मालवाहक वाहनों के लिए भी यह पुल काफी कारगर हो जायेगा.

क्या कहा नितिन नविन ने

बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन ने कहा की नवीन अखाड़ाघाट के समानांतर पुल निर्माण के लिए केंद्र सरकार की ओर से राशि स्वीकृत कर दी गयी है. 42.77 करोड़ रुपये से पुल का निर्माण होगा. चंदवारा पुल को भी जल्द चालू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें